Hair Care : एलोवेरा का इस तरह करें इस्तेमाल, झड़ते बालों से मिलेगी निजात
Hair Care : बालों से किसको प्यार नहीं होता है हर कोई चाहता है कि, उसके बाल मजबूत, घने, काले और लंबे हो. इस इच्छा को पूरा करने के लिए लोग अक्सर कई तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार ज्यादा पाने के चक्कर में हम कम भी खो देते हैं. जी हां, अक्सर इन प्रोडक्ट के इस्तेमाल के लोगों को नुकसान झेलना पड़ता है,जिसकी वजह से लोगों के बाल कमजोर हो जाते है और कमजोर होने की वजह से बाल झड़ना शुरू हो जाते है.
ऐसे में अगर आप चाहते है कि, आप अगर अपने खान पान का सही ध्यान ऱखने और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करे तो आपके बालों की मजबूती वापस आ सकती है. इसके अलावा बालों को मजबूत बनाने के लिए अब लोग बाजार में मिलने वाले केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल की बजाय घरेलू चीजों के इस्तेमाल पर ज्यादा भरोसा करते हैं. इसी के चलते आज के लेख में हम आपको एलोवेरा के इस्तेमाल के कई तरीके बताने जा रहे हैं, ताकि आप भी इसमें मौजूद तत्वों की वजह से अपने बालों का ध्यान रख सकें. आइए जानते है क्या है वे घरेलू नु्स्खे ….
Hair Care : झड़ते बालों को रोकने के लिए घरेलू नुस्खे
पहला तरीका
एलोवेरा को बालों में लगाना बहुत आसान है, लेकिन कई लोग इसका गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं. यदि आप भी अपने बालों को मजबूत बनाना चाहते
हैं तो एलोवेरा का उपयोग करने का पहला तरीका जानें. इसके लिए, बालों में लगाने से पहले तेल को थोड़ा सा गर्म करें. अब एक कटोरी में तीन चम्मच एलोवेरा जेल और पांच चम्मच तेल मिलाएं.रात को सोने से पहले इस पेस्ट को बालों की जड़ों से लेकर आखिरी छोर तक लगाएं और सुबह शैंपू से बाल धो लें. इससे आपके बालों को जरूर फायदा मिलेगा.
दूसरा तरीका
ये एक अच्छा विकल्प है अगर आपके बाल बहुत झड़ रहे हैं तो, इसके लिए पहले एक कप में दो चम्मच एलोवेरा जेल डालें. अब दो प्याज को पीसकर रस निकालकर अच्छे से मिलाएं. इस पेस्ट को नहाने के पहले एक घंटे के लिए बालों की जड़ों से लेकर आखिरी छोर तक लगाएं. कुछ दिन इस्तेमाल के बाद आपको इसका असर दिखने लगेगा.
Also Read : Walking Pneumonia: पहनना न छोड़े मास्क, घातक हो सकता है वॉकिंग निमोनिया
तीसरा तरीका
इसके साथ ही एलोवेरा जेल लगाने का तीसरा और आखिरी तरीका है, ताजा एलोवेरा जेल को निकालकर एक कटोरी में रखें. बालों को फिर सही से सुलझा लें. अब यह जेल सीधे बालों में लगाया जा सकता है. इसके कुछ देर बाद बालों को धुल ले. ऐलोवेरा जेल लगाने का यह सबसे आसान तरीका माना जाता है.