Gyanvapi: वर्षों बाद ज्ञानवापी तहखाने में गूंजा घंट घड़ियाल
आज शुभ मुहूर्त में मंगला गौरी की हुई पूज
Varanasi: बाबा की नगरी काशी ( Kashi) में आज वह सुबह लौट आई है जब ज्ञानवापी (GYANVAPI) के व्यास तहखाने में घंटियों के साथ आरती की आवाज गूंजा करती थी. जिला अदालत के फैसले के बाद आज तहखाने में शुभ- मुहूर्त भव्य और दिव्य पूजा हुई. बता दें कि तहखाने में पूजा राम मन्दिर
( RAMMANDIR )की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ महूर्त निकालने वाले गणेश्वर द्रविड़ और ओम प्रकाश मिश्रा ने कराई.
जानकारी के मुताबिक, 1993 के बाद आज पहली बार आज मंगला गौरी की शुभ मुहूर्त में पूजा हुई. बताया जा रहा है कि पूजा प्रसिद्ध आचार्य ओमप्रकाश मिश्रा ने संपन्न कराई है. पूजा के समय उनके साथ गणेश्वर शास्त्री द्रविण समेत पांच अन्य लोग भी मौजूद रहे.
बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे भक्त-
प्रसिद्ध आचार्य ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि पूजा की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में शव भक्त वहां पहुंचे जबकि वहां अभी इंतजाम नहीं हैं, इसलिए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गेट बंद कर दिया गया.
छावनी में तब्दील ज्ञानवापी –
कहा जा रहा है कि मामले में फैसला आ जाने के बाद शिवभक्तों में काफी खुशी देखी जा रही थी यही कारण है कि आदेश के बाद देर रात डेढ़ बजे पूजा प्रक्रिया शुरू हुई. पूजा के लिए परिसर में लोग देर रात से ही इकठ्ठा होने लगे थे.जानकारी मिलने पर भीड़ नियंत्रण के लिए वाराणसी कमिश्नर ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था. जिसके बाद मंदिर में पांच लोगों ने पूजा संपन्न कराई.
हिन्दू पक्ष के पैरोकारों को नहीं मिली अंदर जाने की अनुमति
जानकारी के मुताबिक, पूजा के दौरान हिन्दू पक्ष के पैरोकारों को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली है. हिन्दू पक्ष के वकील सोहनलाल आर्य ने कहा कि “आज का मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मंदिर में लंबे समय के बाद फिर से पूजा शुरू हुई है. मैं बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद व्यास जी के तहखाने में भी दर्शन करना चाहता था हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया.
Budget 2024: आज पेश होगा अंतरिम बजट, खुलेगा चुनावी पिटारा …..
कमिश्नर और डीएम ने कराई पूजा-
मिल रही जानकारी के मुताबिक, कोर्ट के आदेश के बाद रात करीब 12 बजे मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन पहुंचे और परिसर में लगी बैरिकेडिंग को हटवा साफ़- सफाई करा पूजा कराई.