Guruwar ke Upay: गुरूवार के दिन करें ये उपाय, पैसों की तंगी होगी दूर

0

हिन्दू धर्म में हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित है वैसे ही गुरूवार का दिन भगवन विष्णु को समर्पित है आज के दिन को धन, समृद्धि, ऐश्वर्य, ज्ञान और संतान का कारक माना जाता है. और आज के दिन बहुत से लोग व्रत भी रखते है. इस प्रकार से भगवन विष्णु की पूजा कई तरह के विधि विधान से करते है जिससे घर में आर्थिक सुधार होगा। करियर में सफलता मिलेगी। कार्य में आ रही किसी भी प्रकार की बढ़ाएं आरही हो तो आप ये उपाय कर सकते है. ये उन बाधाओं से से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे। आये जानते है कि कौन से वह उपाय

गुरुवार के दिन करें ये उपाय…

-गुरूवार के दिन पिले रंग का उपयोग अधिक करें. इस दिन पिले रंग के कपडे पहने और पिले फल, मिठाई का सेवन करें।

-इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने को बहुत ही शुभ मन जाता है. स्नान के बाद ॐ बृं बृहस्पतये नमः मंत्र का जाप करें. इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.

-इस भगवान् विष्णु की व देवी लक्ष्मी की पूजा एक साथ ही करें। बृहस्पतिवार को व्रत कथा का पाठ करें. इससे दांपत्य जीवन सुखमय होता है. घर में सुख-समृद्धि आती है.

-इस दिन गया को आटे की लोई खिलाएं। लोई में चने की दाल, गुड़ और हल्दी डालकर खिलाएं. ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है. स्नान करने वाले पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें.

-इस दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दाल, केले और पीले कपड़ों का दान करें. गुरुवार के दिन किसी से उधार ने लें. ऐसा करने से आपकी कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर होती है. इस कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.

-गुरुवार के दिन पूजा करने के बाद अपनी कलाई और गर्दन पर हल्दी का टीका लगाएं. ऐसा करने से कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होता है. इससे हर कार्य में व्यक्ति को सफलता मिलती है.

-गुरुवार के दिन केले के वृक्ष को जल अर्पित करें. इसके सामने देसी घी का दीपक जलाएं. गुरु के 108 नामों का उच्चारण करें. इससे विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.

-गुरुवार के दिन पूजा घर में हल्दी की माला लटकाएं. कार्यस्थल पर पीले रंग की वास्तुओं का इस्तेमाल करें. भगवान लक्ष्मी और नारायण को लड्डू का भोग लगाएं. इससे व्यवसाय में चल रही बाधाएं दूर होती हैं.

Also Read: राशिफल 5 जनवरी 2023: जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन?

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More