लखनऊ: गुरु वन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन
भारत विकास परिषद परमहंस शाखा लखनऊ के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर क्यू अलीगंज लखनऊ में गुरु वन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य हरेराम पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया।
वरिष्ठ विशेष सदस्य रवि कुमार चंद्रा ने छात्रोंं को प्रोत्साहित किया और कहा कि आगामी वर्ष की इंटरमीडिएट परीक्षा में वह सारे छात्र छात्राएं जो 91प्रतिशत से अधिक से अंको से सफल होंगे उन्हें इस वर्ष की भांति प्रोत्साहित धनराशि से अगले वर्ष सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार हाई स्कूल की परीक्षा में वह सभी छात्र छात्राएं जिनके 97 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होंगे उन्हें भी प्रोत्साहित धनराशि से इस वर्ष की भांति अगले वर्ष सम्मानित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: काशीवासियों के साथ अपना जन्मदिन मना सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी, तैयारियां तेज
छात्र एवं छात्राएं अंशुल गुप्ता, सौम्या पांडेय, आकृति पांडेय, ओम शर्मा, गौरी त्रिपाठी तथा हर्ष तिवारी को उनके अतीत विशिष्ट परिश्रम के लिए परिषद की ओर पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने सभी को सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)