गुरु पूर्णिमा के मौके पर मुस्लिम महिलाओं ने लिया गुरु बालक दास से लिया आशीर्वाद
काशी से हमेशा ही गंगा-जमुनी तहज़ीब का सन्देश दिया जाता रहा है। इसी के तहत आज गुरु पूर्णिमा के पर्व पर मुस्लिम महिला फाउंडेशन की महिलाओं ने अपने गुरु बाबा बालक दास की आरती उतार उनसे आशीर्वाद लिया। पातालपुरी मठ के महंत बाबा बालक दास ने मुस्लिम महिलाओं को आशीर्वाद दिया।
इस सम्बन्ध में मौजूद नाज़नीन अंसारी ने कहा कि गुरु बालक दास हम सभी के गुरु हैं और आज गुरु शिष्य परम्परा का निर्वहन करते हुए। हम सभी मुस्लिम महिलाओं ने गुरु बाबा बालक दास की आरती उतार उनसे आशीर्वाद लिया है। गुरु शिष्य की परम्परा को हर कोई मना रहा है, क्योंकि गुरु शिष्य की परपंरा किसी जाति-धर्म की बंदिशे नहीं मानते। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों से इस परम्परा का निर्वहन कर रहे हैं।
इस सम्बन्ध में महंत बालक दास ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का पर्व शिष्यों का बहुत बड़ा पर्व है। उन्होंने कहा कि जो शिष्य देश-विदेश में रहते हैं उन्हें आज की दिन यदि अपने गुरु के दर्शन मिलते हैं तो उनके साल भर का सर्शन पूर्ण हो जाता है।
मुस्लिम महिलाओं के आशीर्वाद के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यह मठ जगतगुरु रामंदाचार्य महाराज के पदचिन्हों पर चलने वाले स्वामी नरहरिदास का यह आश्रम है। स्वामी रामंदाचार्य महाराज ने मुगलों के शासन काल में राम भक्ति की धारा उन्होंने बहवाई थी। तो आज यह पातालपुरी परिसर हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी के लिए खुला रहता है।
उन्होंने कहा कि इसीसलिए आज मुस्लिम महिलाएं और कई धर्म के लोग यहाँ उपस्थित हुए हैं। महंत बालक दास ने बताया कि गु माने अन्धकार और रू माने प्रकाश यानी अन्धकार से प्रकाश की तरफ ले जाने वाले को गुरु कहते हैं और अंधकार में कोई नहीं रहना चाहता है।
यह भी पढ़ें: गुरू पूर्णिमा आज, पढ़ें क्या है इसका महत्व
यह भी पढ़ें: काशी में गुरु पूर्णिमा की धूम, बाबा कीनाराम के दर्शन में जुटे लाखों श्रद्धालु
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)