‘बाबा’ का काफिला सड़क मार्ग से पंचकूला रवाना
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह शुक्रवार को अपने मुख्यालय से हरियाणा की पंचकुला स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ कारों में सवार उनके समर्थकों का भारी काफिला भी है।
निजी तौर पर अदालत में पेश
गुरमीत राम रहीम की पूर्व महिला शिष्या द्वारा लगाए गए कथित दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न के मामले में गुरमीत राम रहीम को निजी तौर पर अदालत में पेश होने को कहा गया है।
read more : मूल निवासियों को ही मिलेगी मेडिकल कॉलेज में ‘एन्ट्री’
सीबीआई की विशेष अदालत चंडीगढ़ से 15 किलोमीटर दूर है। इस मामले में सीबीआई की अदालत शुक्रवार दोपहर तक फैसला सुनाएगी।
हेलीकॉप्टर के जरिए अदालत पहुंचेंगे
इससे पहले ऐसा अंदेशा था कि डेरा प्रमुख सिरसा स्थित अपने मुख्यालय से हेलीकॉप्टर के जरिए अदालत पहुंचेंगे।वह सड़क मार्ग से लगभग चार घंटे में पंचकुला पहुंच सकते हैं। हरियाणा पुलिस ने गुरमीत राम रहीम को जेड प्लस सुरक्षा दी है।
शांति बनाये रखने की अपील
इस बीच डेरा प्रमुख ने कहा है कि वह फैसला सुनाए जाने के दौरान कोर्ट में मौजूद होंगे। बाबा पर ये फैसला सुनाए जाने से पहले ही पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 11.30 बजे सुनवाई की होगी। खबर है कि वो सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय से पंचकूला सड़क मार्ग से जाएंगे और उनके साथ 800 गाड़ियों का काफिला चलेगा। गुरमीत राम रहीम ने अपने समर्थकों से भी अपील की है कि वह शांति बनाए रखें।
read more : पल्लेकेले वनडे : भुवनेश्वर-धोनी ने दिलाई भारत को जीत
फैसले को लेकर तनाव बढ़ा
हरियाणा और पंजाब में बीते 72 घंटों में गुरमीत राम रहीम के मामले में फैसले को लेकर तनाव बढ़ा हुआ है। उनके हजारों की संख्या में समर्थक पंचकुला, सिरसा और अन्य स्थानों पर इकट्ठा हो गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)