गुजरात का प्लेआफ में बने रहना जीत पर निर्भर, कोलकाता से टक्कर आज

0

IPL 2024 : इस साल का आईपीएल सीजन अब अपने अंतिम चरण में पहुँच गया है. IPL में आज गुजरात टाइटंस कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगा. दोनों टीमों के बीच आज शाम साढे 07:30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा. केकेआर पहले ही प्लेऑफ में पहुँच चुकी है जबकि गुजरात अभी भी इसकी रेस में है.

GT vs KKR Head to Head …

IPL में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मुकाबले की बात करें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 2 मैच गुजरात ने जीते, जबकि एक मैच में कोलकाता को जीत मिली है. वहीँ गुजरात को एक में हार जबकि कोलकाता को दो में हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात का कोलकाता के खिलाफ उच्चतम स्कोर 204 रन जबकि कोलकाता का उच्चतम स्कोर 148 रन का है.

प्लेऑफ में पहुँच चुकी है KKR …

बता दें कि आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए 13वां मुकाबला होगा. KKR को 12 मैचों में 9 में जीत जबकि 3 में हार मिली है वहीँ, गुजरात को 12 मैचों में 5 में जीत और 7 में हार मिली है. केकेआर इस सीजन की पहली टीम है जो प्लेऑफ में पहुंची है. गुजरात को प्लेऑफ में पहुँचने के लिए आज का मुकाबला जीतना जरूरी है.

अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट…

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल है. यहाँ बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है. बता दें कि इस मैदान में अभी तक 33 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 15 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम और 18 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली. यहां का उच्चतम स्कोर 233/3 है, जो गुजरात ने पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था.

गुजरात के लिए साईं सुदर्शन टॉप बल्लेबाज…

बता दें कि GT ने अपने शुरूआती दो सीजन में बेहतर प्रदर्शन के चलते प्लेऑफ में पहुंची थी और एक बार खिलाब भी अपने नाम किया था लेकिन इस बार उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. टीम में इस बार शुभमन गिल और साईं सुदर्शन के अलावा किसी का प्रदर्शन सही नहीं रहा है.गुजरात की तरफ से सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 527 रन बनाए है.

KKR के लिए नरेन टॉप बल्लेबाज…

कोलकाता का इस सीजन शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम के बल्लेबाज भी शानदार फॉर्म में हैं. सुनील नरेन और फिलिप सॉल्ट ने टीम के लिए 400 से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं. नरेन 461 रन के साथ टीम के टॉप स्कोरर हैं.

केजरीवाल को कोर्ट ने दी राहत, सीएम पद से हटाने वाली याचिका खारिज

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा और कार्तिक त्यागी.

कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, नितिश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More