GST जल्द होगा लागू : मोदी

0

रियाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को  कहा कि भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) जल्द लागू होगा। मोदी ने सऊदी अरब के चैंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित एक सभा में कहा कि “चिंता मत कीजिए। जीएसटी लागू होगा। यह जल्द हकीकत बनेगा।”

केयर्न और वोडाफोन के साथ कर संबंधी विवादों की पृष्ठभूमि में उन्होंने कहा कि “पिछली तिथि से प्रभावित होने वाले कर की व्यवस्था पुरानी बात हो गई है। मेरी सरकार अनुमान लगाने योग्य स्थायी कराधान व्यवस्था बनाने की लगातार कोशिश करती रहेगी।”

जीएसटी विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है। राज्यसभा में सत्तापक्ष के पास समुचित बहुमत नहीं होने के कारण यह लंबित है। मोदी अपनी तीन दिवसीय यात्रा के आखिरी पड़ाव सऊदी अरब पहुंचे हैं।

मोदी ने कहा कि “हमें सिर्फ आयात-निर्यात के संबंध से ऊपर उठना चाहिए। हमें साझा निवेश, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण जैसे क्षेत्रों के बारे में भी सोचना चाहिए।” उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम, नवीकरणीय ऊर्जा, अवसंरचना, रक्षा और कृषि जेसे क्षेत्रों में भी सहयोग हो सकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि “भारत और सऊदी अरब को साइबर दुनिया के लिए सक्रिय वैश्विक प्रबंधन के लिए मिलकर काम करना चाहिए।”

मोदी ने कहा कि “भारत और सऊदी अरब पुराने मित्र हैं, लेकिन हम स्वर्णिम भविष्य की दिशा में साहसिक कदम उठाने के लिए भी तैयार हैं।”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More