Ground Breaking Ceremony 2024: जीबीसी में विकसित यूपी के विकास की दिखेगी झलक
Ground Breaking Ceremony 2024: 19 से 21 तक होने वाली ग्राउंज ब्रेकिंग सेरेमनी में लगने वाली प्रदर्शनियों में यूपी के विकास का पथ देखने को मिलेगा. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान मं आयोजित होने वाले मुख्य आयोजन में 50 से अधिक कंपनियां अपने स्टॉलों को लेकर पहुंचने वाली हैं. इन स्टॉलों में एक तरफ जहां प्रदेश में हो रहे औद्योगिकीकरण को दिखाया जाएगा तो दूसरी तरफ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्रतिकृति के माध्यम से यूपी की सांस्कृतिक विरासत की झलक भी निवेशकों को दिखाई जाएगी.
AI से दिखाई जाएगी बदलाव की झलक
यूपी की सांस्कृतिक विरासत के साथ विश्व की अत्याधुनिक तकनीक एआई से मानव जीवन में होने वाले बदलावो की झलक भी जीबीसी के तहत लगने वाले स्टॉल में दिखेंगी. साथ ही मंगलवार को एफडीआई एंज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस – अनलॉकिंग ऑपरच्युनिटीज इन उत्तर प्रदेश जैसे विषय पर बड़े स्तर पर मंथन किया जाएगा. भविष्य में एआई तकनीक की मदद से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को कैसे विस्तार दिया जा सकता है, इस पर भी विशेषज्ञ अपना रोडमैप सरकार के समक्ष रखने वाले हैं.
ईवी चार्जिंग स्टेशन की हर जानकारी दी जाएगी
यूपीडा के स्टॉल में टेक्नॉलाजिकल अडवांसमेट्स, डिफेंस कॉरिडोर के तहत जारी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट और ईवी चार्जिंग स्टेशन की स्थापना व संचालन से जुड़े तमाम तथ्यों की जानकारी दी जाएगी. यूपीडा ने जिसके लिए 75 वर्ग मीटर के क्षेत्र में एक भव्य एग्जिबिशन स्टॉल्स की तैयारी की है. इस स्टॉल में ऑडियो – विजु्ल माध्यम और शॉर्ट फिल्मों की स्क्रिनिंग से इस क्षेत्र में होने वाले निवेश और रोजगार की संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा यूपी किस तरह से रक्षा उपकरणों के मैन्युफेक्चरिंग का केंद्र बन रहा है. इसको दर्शाने के लिए रक्षा उपकरणों के डमी व थ्रीजी मॉडल को शोकेस किया जाएगा . इनमें एयरक्रॉफ्ट, मिसाइल शामिल किए जाएंगे.
Also Read: Onion Export Ban Lift: केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात से हटाया प्रतिबंध
इंटरनेशनल फिल्म सिटी की दिखेगी झलक
जीबीसी में यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी में बनने वाली इंटरनेशनल फिल्म सिटी की पहली झलक देखने को मिलेगी. फिल्म सिटी की बिड प्राप्त करने वाली बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रॉजेक्ट्स एलएलपी और भूटानी ग्रुप स्टॉल पर रेप्लिका को डिजाइन किया है. स्टॉल में प्रोटाटाइप और कर्व स्क्रीन के माध्यम से इंटरनेशनल राम मंदिर से लेकर केदारनाथ और लंदन से लेकर कनाडा की प्राइम लोकेशंस तक के सेट को फिल्म सिटी के हिस्से के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा. इस दौरान बॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर बोनी कपूर के साथ ही भूटानी ग्रुप के अशीष भूटानी और अली चैटली भी मौजूद रहेंगे.