आईफोन प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी, कम हुए एप्पल के दाम…

0

आप भी यदि लम्बे समय से आईफोन लेने की चाह रखते हैं और बजट की वजह से ले नहीं पा रहे तो, आपके लिए एप्पल ने बड़ी खुशखबरी दी है. जिसके साथ ही एप्पल ने अपने सभी पोर्टफोलियों के दाम में कमी कर दी है. कंपनी ने सभी मॉडल्स को तीन से चार परसेंट सस्ता किया है यानी कंज्यूमर्स के 6000 रुपये तक बच जाएंगे. ये पहली बार है कि कंपनी ने अपने प्रो मॉडल्स की कीमत भी घटाई है.

इससे पहले iPhone 13, iPhone 14, और iPhone 15 के साथ-साथ Apple ने iPhone SE की कीमत भी घटाई जा चुकी है. आप इन स्मार्टफोन को एप्प,ल के आधिकारिक स्टोर से कम दाम पर खरीद सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि, जल्द ही अन्य रिटेल कंपनियां भी अपने स्टोर पर कीमतों को कम करेंगी.

कीमत में कितनी हुई कमी ?

 

एप्पल ने iPhone 13, iPhone 14, और iPhone 15 के दामों में 300 रुपये की कमी कर दी है और iPhone SE की कीमत में 2300 रुपये की कमी की गयी है. वही प्रो मॉडल्स की बात की जाए तो, कंपनी ने प्रो मॉडल स्मार्टफोन्स की कीमत को 5100 रुपये से 6000 रुपये तक कम किए हैं. इससे पहले कंपनी ने प्रो मॉडल्स की कीमत घटाई थी. कम्पनी अपने पुराने मॉडल्स को रिलीज करते ही उन्हें डिस्कंटीन्यू कर देती है. इससे पहले, फोन डिस्कंटीन्यू होने पर प्रो मॉडल्स पर छूट मिलती थी.

मोबाइल फोन्स पर कम हुआ कस्टम लोड

हाल ही में जारी हुए बजट में सरकार ने मोबाइल फोन्स और अन्य उपकरणों पर कस्टम ड्यूटी को बीस प्रतिशत से घटाकर पंद्रह प्रतिशत कर दिया है. इसी कारण एप्प ल ने अपने फोन्स की कीमत को घटा दिया है. वही मोबाइल फोन्स, मोबाइल PCB पैनल और मोबाइल चार्जर पर भी मूलभूत कस्टम लोड कम किया गया है.

Also Read: AC रिमोट की होती है अज्ञानता, जानें सही प्रयोग का तरीका…

वहीं आपको बता दें कि, इससे पहले भारत में आयात किए गए स्मार्टफोन्स पर 18 प्रतिशत जीएसटी और 22 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी लगती थी. इसमें 10 प्रतिशत की बेसिक कस्टम ड्यूटी भी शामिल होती थी. बजट में नए घोषणा से कंपनियों को राहत मिली है. जिसके बाद कस्टम ड्यूटी में कमी के बाद इंपोर्टेड फोन्स पर अब 16.5 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी लगेगी (15 प्रतिशत मूल कस्टम ड्यूटी और 1.5 प्रतिशत सरचार्ज) और GST भी 18 परसेंट देना होगा. भारत में बिकने वाले अधिकांश एप्पनल फोन्स लोकली बनाए जाते हैं, कुछ ही हाई एंड स्मार्टफोन इंपोर्ट किए जाते हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More