छत्तीसगढ़: अजीबोगरीब जीव दिखने से मचा हड़कंप, इसके मल से बनती है दुनिया की सबसे महंगी कॉफी
छत्तीसगढ़ के कोरबा में उस समय हड़कंप मच गया जब देर रात घर के अंदर एक अजीबोगरीब जीव दिखाई दिया. इस जीव को घर में घुसा देख मकान मालिक ने तुरंत ही सर्प मित्र जितेंद्र सारथी को सूचित किया. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम भी इस जीव को देखकर हैरान रह गई. हालांकि, वन विभाग की टीम के साथ रेस्क्यू कर इस जीव को जंगल में छोड़ दिया गया. यह घटना कोरबा के कटघोरा क्षेत्र के सुतर्रा गांव में हुई है.
कबर बिज्जू #animals #animalattack #Today pic.twitter.com/n7CnundS0g
— Neha Kesharwani (@NehaKesharwan12) February 2, 2023
बता दें इस जीव का नाम कबर बिज्जू है, जो आमतौर पर बहुत कम दिखाई देते हैं. कबर बिज्जू के मल से कॉफी के बीज निकलते हैं, जिससे दुनिया की सबसे महंगी कॉफी तैयार होती है.
जानें कबर बिज्जू के बारे में…
कबर बिज्जू को एशियन पॉम सिवेट भी कहा जाता है. इसके मल से तैयार होने वाली कॉफी के एक कप की कीमत लगभग 6,000 रुपये होती है. जोकि अमेरिका में मिलती है. जानकारों के मुताबिक, बिल्ली की तरह दिखने वाले कबर बिज्जू की आंतों से गुजरने के बाद कॉफी बीन्स का स्वाद ज्यादा बेहतर हो जाता है. इस कॉफी को ‘कोपी लुवाक’ नाम से जाना जाता है.
एशियन पाम सिवेट (कबर बिज्जू) के शरीर की बनावट लंबी और गठीली होती है. इसका शरीर मोटे और झबराले बालों से ढका होता है. आमतौर पर इनका रंग भूरा होता है. कबर बिज्जू के माथे पर एक सफेद मुखौटा होता है. आंखों के नीचे एक छोटा सफेद धब्बा और बीच में एक संकीर्ण काली रेखा होती है. इनके नाक के प्रत्येक तरफ एक सफेद धब्बा होता है. पूरे शरीर पर काले निशान की तीन पंक्तियों के साथ थूथन, कान, निचले पैर और पूंछ का आधा भाग काला होता है.
कबर बिज्जू की लंबाई और वजन…
कबर बिज्जू के सिर से लेकर पूरे शरीर की लंबाई लगभग 53 सेमी यानि 21 इंच तक होती है. कबर बिज्जू की पूंछ की लंबाई 48 सेमी यानि 19 इंच तक होती है, जोकि अनरिंग पूंछ होती है.
कबर बिज्जू का वजन 2 से 5 किलोग्राम यानि 4 से 11 पौंड तक होता है. धमकी या परेशान होने पर इसकी गुदा गंध ग्रंथियां रासायनिक रक्षा के रूप में एक उल्टी स्राव का उत्सर्जन करती हैं.