अयोध्या में आज भव्य दीपोत्सव, 25 लाख दीयों से जगमग होगी रामनगरी…
Ayodhya Deepotsav 2024: राम की नगरी अयोध्या अपने आराध्य के लिए सज धज कर तैयार हो गई है. 500 साल बाद ऐसा हो रहा है की पहली बार अयोध्यावासी प्रभु राम की मौजूदगी में दिवाली मनाएंगे. इस बार भगवान् राम के विराजमान होने के बाद पहली बार राम की पैड़ी में 25 लाख दिए जगमग होंगे. साथ 1100 लोग संत – धर्माचार्य सरयू की आरती उतारेंगे.
पुष्पक विमान से आएंगे राम, सीता और लक्ष्मण
बता दें कि आज अयोध्या में अध्यात्म, संगम संस्कृति और परंपरा का अनूठा संगम नजर आएगा. इन सभी आयोजनों के साक्षी सीएम योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय पर्यटन- संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत प्रदेश के कई मंत्री बनेंगे. कहा जा रहा है कि दीपोत्सव से पहले भगवन राम, लक्ष्मण और माता सीता हेलीकाप्टर से सरयू तट पहुंचेंगे जिनकी आगवानी सीएम योगी करेंगे.
आरती के समय मौजूद रहेगी विश्व रिकॉर्ड की टीम
भगवान राम के राज्याभिषेक के बाद सीएम योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय मंत्री समेत साधु संत सरयू तट पर पहुंचेंगे. यहां पर 1100 संत और धर्माचार्य मिलकर मान सरयू के महाआरती उतारेंगे. कहा जा रहा है कि आरती के समय विश्व रिकॉर्ड के टीम उस समय वहां मौजूद रहेगी. इस दौरान 500 झरने से रंग बिरंगी लाइट के साथ ड्रोन-शो भी किया जाएगा.
ALSO READ : दिल्ली वक्फ बोर्ड ने बिल का किया समर्थन, विपक्ष की मांग पर आतिशी सरकार भी होगी बैठक में
ALSO READ : नरक चतुर्दशी आज, जाने शुभ मुहूर्त और पूजन विधि…
निकाली जाएगी कई तरह की झांकियां…
बता दें कि कार्यक्रम में सीएम योगी अयोध्या दीपोत्सव के लिए करीब 02:30 बजे पहुंच जाएंगे. यहां से सीएम योगी श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण के राज्याभिषेक के लिए पहुंचेंगे. रामकथा पार्क में 90 फ़ीट का मंच सजाया गया है. इस दौरान कुल 18 झांकियां निकली जाएंगी. इन 18 झांकियों में 11 सूचना विभाग की और 7 पर्यटन विभाग की होंगी.