अब बरेली से चलेगी लखनऊ- मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस
पुष्पक एक्सप्रेस को बरेली से वाया लखनऊ चलाने पर रेल मंत्री पीयूष गोयल रजामंद हैं। उन्होंने इस पर केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री संतोष गंगवार को सहमति दी है। इसके साथ ही उन्होंने बरेली से नॉन स्टाप निकलने वाली सात ट्रेनों के ठहराव के भी संकेत दिए।
बरेली से वाया लखनऊ यह ट्रेन चलाई जाए
केंद्रीय श्रम व रोजगार राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने रेलमंत्री पीयूष गोयल से गुरुवार शाम दिल्ली में मुलाकात की। संतोष गंगवार ने बरेली में उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे से संबंधित समस्याओं का जिक्र किया। लखनऊ में पुष्पक एक्सप्रेस के 11 घंटे खड़े रहने की जानकारी दी और कहा कि इसे बरेली तक विस्तारित किया जाए। बरेली से वाया लखनऊ यह ट्रेन चलाई जाए इससे यहां के लोगों को भी मुंबई के लिए सीधी ट्रेन प्राप्त हो सके।
Also Read : जेल में करवट बदल कर बीती सलमान की रात, बेल पर सुनवाई आज
रेल मंत्री ने इस पर रजामंदी जताते हुए अफसरों को निर्देश दिए। संतोष गंगवार ने बैठक में रेल मंत्री के सामने उत्तर रेलवे से संबंधित सात और पूर्वोत्तर रेलवे से संबंधित तेरह प्रस्ताव रखे।काठगोदाम-मथुरा ट्रैक पर कुमायूं एक्सप्रेस व दो जोड़ी अन्य ट्रेने चलाई जाएं।काठगोदाम से चलने वाली शताब्दी ट्रेन वाया बरेली होते हुए दिल्ली तक चलेकाठगोदाम-मथुरा रूट पर पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा स्वीकृत मदुरई जंक्शन तक ट्रेन चलाई जाए।
बरेली-कासगंज साप्ताहिक ट्रेन प्रतिदिन चलाई जाए
काठगोदाम से वाया बरेली होते हुए दिल्ली तक प्रति दिन जन-शताब्दी ट्रेन चलाई जाए।दक्षिण के लिए एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस काठगोदाम से बंगलुरू, वास्कोडिगामा तक चलाई जाए।रामनगर से आगरा फोर्ट तक बाया बरेली-कासगंज साप्ताहिक ट्रेन प्रतिदिन चलाई जाए।बैठक में रेल मंत्री के सामने बरेली से जुड़े उत्तर रेलवे से संबंधित सात और पूर्वोत्तर रेलवे से संबंधित तेरह प्रस्ताव रखे गए। इनमें से ज्यादातर पर उन्होंने सहमति जताई है। इसमें बरेली से पुष्पक एक्सप्रेस को चलाने के साथ ही यहां पर नॉन स्टाप ट्रेनों के ठहराव की मांग पर भी रेल मंत्री ने सहमति जताई है।
दैनिक जागरण
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)