Govinda Visited Kashi: भक्ति रस में डूबे नजर आए अभिनेता गोविंदा, पहुंचे काशी…
Govinda Visited Kashi: इन दिनों बॉलीवुड के सितारे भक्ति रस में सराबोर नजर आ रहे हैं. इसमें पहले अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने परिवार समेत रामलला के दर्शन किये थे. इस दौरान उनका पूरा परिवार भारतीय संस्कृति और भारतीय परिधान के साथ भक्ति रस में डूबा नजर आया था. वहीं इसके साथ ही गुरूवार की शाम अभिनेता गोविंदा भी बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए काशी पहुंचे. इस दौरान गोविंदा भी भक्ति रस में सराबोर नजर आए. उन्होंने दर्शन पूजन कर काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण भी किया. बता दें कि, हाल ही में गोविंदा ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भी बाबा भोले का आशीर्वाद लिया था.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई गोविंदा की फोटो और वीडियो
बीती रात तकरीबन 10 बजे अभिनेता गोविंदा यूपी के वाराणसी के बाबा विश्वनाथ मंदिर में बाबा महादेव के दर्शन के लिए पहुंचे. यहां पहुंच उन्होंने बाबा की पूजा – अर्चना कर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. इसकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहा है, जिनमें वे शिव भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने गले में फूलों की माला पहने तथा माथे में चंदन का तिलक लगाए हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है इस दौरान गोविंदा के साथ उनके करीबी दोस्त मौजूद रहे.
अभिनेता गोविंदा ने पहले मंदिर परिसर में शिखर दर्शन किए और फिर झांकी के दर्शन के लिए पहुंचे. यहां पूजा करने के बाद, उन्होंने माता अन्नपूर्णा के मंदिर में जाकर गर्भगृह से उनकी पूजा की और उन्हें चुनरी चढ़ाई. गोविंदा ने इसके बाद बाब श्रीकाशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया. इस दौरान गोविंदा इस दौरान काफी खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने शिव भक्ति में सभी देवताओं के जयकारे लगाए. उनकी बहुत सी तस्वीरें और वीडियो भी इंटरनेट पर सामने आ रही है, जिनमें वे सुरक्षाकर्मियों से भी बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
Also Read: इंतजार खत्म ! सामने आया वेब सीरीज ”Mirzapur 3” का फर्स्ट लुक…
पीएम मोदी को दी जीत की शुभकामनाएं
इस दौरान अभिनेता गोविंदा ने भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शुभकामनाएं दीं. गोविंदा ने वाराणसी से तीसरी बार पीएम मोदी के चुनाव लड़ने पर उनकी जीत की कामना की. इस दौरान मंदिर में एक्टर को देखने के लिए बहुत लोगों का भारी हुजूम नजर आया. आपको बता दें कि, बीते 12 मार्च को गोविंदा ने महाकालेश्वर मंदिर में भोले के दर्शन के लिए पहुंचे थे.