एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए गोविन्दा, इस सीट से लड़ेगें चुनाव..
महाराष्ट्र में गठबंधन के तहत किस पार्टी को कितनी सीट मिलती है इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि फिल्म अभिनेता गोविन्दा गुरूवार को शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल होने की खबर की पृष्टि हो गयी है. गोविन्दा ने बुधवार की रात शिवसेना पदाधिकारी और पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े से मुलाकात की थी. हेगड़े ने कहा था कि गोविन्दा ने राष्ट्रीय स्तर पर काम करने की इच्छा व्यक्त की थी.
Also Read : खतरे में है न्यापालिका की आजादी, 600 से अधिक वकीलों ने पत्र लिखकर जताई चिन्ता
सीएम ने भेंट में दिया झंडा
बालासाहब ठाकरे भवन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में गोविंदा ने पार्टी की सदस्यता ली. सीएम एकनाथ शिंदे ने उन्हें पार्टी का झंडा व दुपट्टा भेंट में दिया. इस अवसर पर गोविन्दा ने कहा कि एकनाथ शिंदे जी का धन्यवाद, आज के दिन शिवसेना जॉइन करने का मतलब भगवान से मिली प्रेरणा है. उन्होंने कहा कि 2004 से 2009 तक कांग्रेस पार्टी का सांसद रहा. अब चौदह वर्ष के वनवास के बाद शिवसेना में शामिल हुआ हूं.
#WATCH | Veteran Bollywood actor Govinda joins Shiv Sena in the presence of Maharashtra CM Eknath Shinde pic.twitter.com/vYu2qYDrlO
— ANI (@ANI) March 28, 2024
शिवाजी और बालासाहब का है आर्शीवाद – गोविन्दा
गोविन्दा ने कहा कि उनपर शिवाजी महराज और बालासाहब ठाकरे का आशीर्वाद सदैव है. वहीं बालासाहब ठाकरे से उनके माता-पिता के बहुत ही अच्छे सम्बंध थे. गोविन्दा ने सीएम शिंदे के कामों की जमकर तारीफ की. कहाकि मुंबई अब पहले से सुंदर और विकसित दिखाई पड़ रही है. यहां विकास के काम हो रहे हैं. मैंने सोचा था कि मैं दोबारा राजनीति में प्रवेश नहीं करूंगा. लेकिन अब मैं शिवसेना में शामिल हो रहा हूं और मेरे लिए यह भगवान का आशीर्वाद है.
अमोल कीर्तिकर से हो सकती है चुनावी भिड़ंत
फिलहाल उन्हें पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया गया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि शिवसेना (शिंदे गुट) उन्हें मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से लोकसभा चुनाव में उतार सकती है. इस सीट पर उनका मुकाबला शिवसेना (उद्धव गुट) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर से हो सकता है.
14 साल बाद राजनीति में वापसी
गोविन्दा 14 साल के लम्बे इंतजार के बाद राजनीति में फिर शामिल हो गये हैं. इससे पहले 2004 के आम चुनाव में गोविंदा ने कांग्रेस के टिकट पर उत्तरी मुंबई सीट से चुनाव लड़ा था और बीजेपी के दिग्गज नेता राम नाइक को 48,271 वोट से हराया था.
हाल ही में बाबा का किया था दर्शन
अभिनेता गोविन्दा ने हाल ही में काशी पहुंचकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया था. वहीं उज्जैन पहुंच उन्होंने बाबा महाकाल के भी दर्शन किये.