गोली लगने से घायल गोविंदा अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, फैन्स का जताया आभार…

6 हफ्तों तक बेड रेस्ट पर रहेंगे गोविंदा...

0

गोली लगने से घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती अभिनेता गोविंदा आज अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं, इस दौरान गोविंदा व्हीलचेयर पर नजर आए. उनके साथ उनकी बेटी टीना और पत्नी सुनीता भी मौजूद थे. वहीं अस्पताल से बाहर आते ही गोविंदा ने मीडिया से बातचीत की है, जिसमें उन्होने अपने फैंस का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि, ”जहां जहां पूजा हुई, दुआएं पढ़ी गई, जहां अरदास हुई.. मैं सबका धन्यवाद करता हूं. प्रशासन से जुड़े पुलिस वर्ग और राज्य से जुड़े आदरणीय शिंदे साहब का धन्यवाद देता हूं. हर वर्ग के लोगों का शुक्रिया. आप लोगों की वजह से मैं सेफ हूं. जय माता दी.”

कैसे हुआ था हादसा ?

बीते मंगलवार को यह हादसा हुआ था, उस समय गोविंदा कोलकाता के लिए रवाना होने वाले थे. उससे पहले वे अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर को साफ करके केस में रख रहे थे, तभी उनके हाथ से छूटकर रिवॉल्वर नीचे गिरी और फायर हो गयी. रिवॉल्वर के फायर होने पर एक्टर के पैर में गोली लग गयी. बताते हैं कि, रिवॉल्वर में 6 गोलियां लोड थी. वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर घर में मौजूद लोग उन्हे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

जानकारी के अनुसार, हादसे के समय उनकी पत्नी सुनीता घऱ पर मौजूद नहीं थी, वो किसी काम से कोलकाता में थी. वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर उनके परिवार के लोग अस्पताल मिलने के लिए पहुंचे. जिसमें कश्मीरा शाह, आरती सिंह, गोविंदा के भांजे और भाई ने अस्पताल पहुंच कर उनका हालचाल जाना. वहीं विदेश में होने की वजह से उनके भांजे कृष्णा अभिषेक उनसे मिलने नहीं पहुंच पाए थे.

Also Read: हाउसफुल 5 का इंतजार खत्म, इस तारीख को होगी रिलीज….

हादसे के बाद गोविंदा ने फैंस के लिए भेजा था ये संदेश

गोविंदा को अचानक गोली लगने की खबर ने उनके फैंस को परेशान कर दिया था, जिसकी वजह से अपने फैंस को दिलासा देने के लिए गोविंदा ने अस्पताल से एक वाइस मैसेज भेजा था. जिसमें गोविंदा ने कहा था कि, ”मैं अब खतरे से बाहर हूं. गलती से गोली चल गई थी. बाबा का आशीर्वाद है. मैं अपने डॉक्टर्स का धन्यवाद करता हूं. अपने फैंस का भी मैं आभारी हूं. आप सब लोगों का आशीर्वाद, मां-बाबा का आशीर्वाद और बाबा की कृपा से जो गोली लगी थी वो निकाल दी गई है. मैं धन्यवाद करता हूं आप सभी का. ”

गोली हादसे में पुलिस ने दी ये जानकारी

इस मामले को लेकर डीसीपी दीक्षित गेदाम ने कहा कि, यह मामला सिर्फ एक दुर्घटना है, उन्हें कोई साजिश या गड़बड़ी नहीं मिली है. इसलिए अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गयी है. पुलिस ने अपनी डायरी में इस मामले को सिर्फ इंसीडेंट बताया है. गोविंदा की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चली थी, पुलिस ने उनके परिजनों का बयान दर्ज किया है. गोविंदा की रिपोर्ट अभी तक दर्ज नहीं की गई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More