BHU से पढ़े गोविंद मोहन बने केंद्रीय गृह सचिव, यूपी से पुराना नाता
वरिष्ठ अधिकारी गोविंद मोहन को अगला गृह सचिव नियुक्त गए है, इन्होंने साल 1982-86 के बीच बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की है.
केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी गोविंद मोहन को अगला गृह सचिव नियुक्त किया है. वह इस समय संस्कृति मंत्रालय के सचिव हैं. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन को तत्काल प्रभाव से गृह मंत्रालय में विशेष कार्यअधिकारी के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है.
बता दें मोहन 22 अगस्त को मौजूदा गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की जगह कार्यभार संभालेंगे. भल्ला का कार्यकाल उसी दिन समाप्त हो रहा है. अगस्त 2017 से ही वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. गोविंद मोहन 1989 बैच के सिक्किम कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले गोविंद मोहन ने अक्टूबर 2021 में संस्कृति मंत्रालय में सचिव नियुक्त होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय में वह अतिरिक्त सचिव और संयुक्त सचिव के रूप में कार्य किया करते थे.
तकनीक से लेकर मैनेजमेंट तक में माहिर
बेहद तेज तर्रार माने जाने वाले गोविंद मोहन का लखनऊ और बीएचयू से खास नाता रहा है. उन्होंने लखनऊ के सेंट फ्रांसिस कॉलेज से 1982 में 12वीं की परीक्षा पास की थी.
Also Read- UP के किन जाबांज पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति पदक, जाने…
इसके बाद साल 1982-86 के बीच बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की है. 1986-88 के बीच आईआईएम अहमदाबाद से मैनजमेंट की पढ़ाई की. वह तकनीक से लेकर मैनेजमेंट तक में माहिर माने जाते हैं. संस्कृति मंत्रालय में बतौर सचिव गोविंद मोहन ने हर घर तिरंगा अभियान की सफलता में भी अहम भूमिका निभाई है.
जम्मू-कश्मीर विस चुनाव कराना चुनौती
गोविंद मोहन ने सिक्किम सरकार में भी विभिन्न पदों पर कार्य किया है. गृह सचिव के रूप में उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराना होगा, जो सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक, 30 सितंबर से पहले होना है.