पद्म विजेताओं का सम्मान समारोह
राज्यपाल राम नाईक ने पद्म पुरस्कार 2017 पाने वाले भाजपा सांसद मुरली मनोहर जोशी समेत प्रदेश के सभी लोगों को राजभवन में सम्मानित किया। इस मौके पर मुरली मनोहर जोशी ने कहा, मैं राज्यपाल का आभारी हूँ। मुझे ये विश्वास है कि सम्मान का सिलसिला जारी रहेगा। यूपी से पद्म पुरस्कार की संख्या भी बढ़ेगी। वाराणसी के पद्म पुरस्कार में महत्व है।
मुरली मनोहर जोशी में समेत 5 विभूतियों का सम्मान
पद्म अलंकरण की विशेषता है कि इसे आप कोट पर लगा सकते है लेकिन नाम के साथ नही लगा सकते। पद्म अलंकरण से कोई सुविधा नहीं मिलती मानसिक संतोष मिलता है। वाजपेयी के समय इसकी संख्या बढ़ाई थी, अब संख्या कम की है। हर क्षेत्र की प्रतिभा को सम्मनित किया गया है। कोने-कोने में बैठे प्रतिभाओं को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
योगी जी को भी जुगाड़ से काम करना पड़ेगा- जोशी
लोग जुगाड़ भी कहते है, जुगाड़ भी खोज का रूप है। जुगाड़ कम प्रतिभा की बात नहीं है। जुगाड़ तकनीकि भी प्रभावशाली है। उन्होंने कहा कि योगी जी को भी जुगाड़ से काम करना पड़ेगा, अधिकारी भी जुगाड़ करेंगे।
यूपी में पांच लोगों ंको पद्म पुरस्कार मिला है
सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इस साल प्रदेश में पांच लोगों को पद्म पुरस्कार मिला है। इनमें भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद मुरली मनोहर जोशी को समाज सेवा के क्षेत्र में और प्रो. देवी प्रसाद द्विवेदी को साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में पद्म भूषण मिला है। इसके अलावा राम कुमार चौरसिया को संगीत-कला, हरिहर कृपालु त्रिपाठी को साहित्य एवं शिक्षा और डॉ. मदन माधव गोडबोले को चिकित्सा अनुसंधान के क्षेत्र में पद्मश्री प्रदान किया गया है।