Varanasi Top News: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भारत माता मंदिर को देख हुईं विस्मित,यहां पढ़ें- वाराणसी की प्रमुख खबरें
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भारत माता मंदिर पहुंची.
Varanasi News In Hindi: वाराणसी में पिछले चौबीस घंटे में कई खबरें ऐसी रही जो सुर्खियों में बनी रहीं. इनमें क्राइम और अन्य खबरें शामिल रहीं. पढ़ें इन खबरों के बारे में विस्तार से…
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह के बाद भारत माता मंदिर पहुंची. मंदिर में संगमरमर पर उकेरी गई अविभाजित भारत का त्रिआयामी भौगोलिक मानचित्र को देखकर काफी विस्मित नजर आईं.
ललित कला केंद्र प्रदर्शनी को भी देखा
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस मौके पर ललित कला केंद्र प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. इस दौरान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति द्वारा उन्हें अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया.
राज्यपाल के साथ उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी प्रमुख रूप से साथ रहीं.
भारत माता मन्दिर का इतिहास
भारत माता मन्दिर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रांगण में है. इसका निर्माण डॉ. शिवप्रसाद गुप्त ने कराया था. सन् 1936 में मंदिर का उद्घाटन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा किया गया था.
Also Read- वाराणसी: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भारत माता मंदिर को देख हुईं विस्मित
सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस मन्दिर में किसी देवी-देवता का कोई चित्र या प्रतिमा नहीं है बल्कि संगमरमर पर उकेरी गई अविभाजित भारत का त्रिआयामी (थ्रीडी) भौगोलिक मानचित्र है. इस मानचित्र में पर्वत, पठार, नदियां और सागर सभी को बखूबी दर्शाया गया है.
बरसे बादल तो मिली राहत, वाराणसी सहित इन जिलों में अलर्ट जारी
उत्तरप्रदेश में मानसून की रफ्तार कम होने से पिछले तीन दिनों से उत्तर प्रदेश के कई जिलों का तापमान बढ़ने लगा था. मंगलवार को वाराणसी का तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गय़ा जिससे लोग उमस और गर्मी से परेशान रहें. दूसरी ओर मौसम ने रूख बदला तो जनपद के कई क्षेत्रों में दोपहर को कहीं तेज तो कहीं धीमी बरसात ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाई वहीं मौसम भी सुहावना हो गया.
यह अलग बात रही कि बरसात ने कुछ क्षेत्रों में दस्तक ही नहीं दी. बीएचयू के मौसम विज्ञानी ने बादल के झूमकर बरसने को लेकर वाराणसी समेत आसपास के जनपदों के लिए अलर्ट जारी किया है.
नहीं हुई है अभी मानसून की विदाई
इस संबंध में मौसम विभाग की माने तो अभी यूपी से मानसून की विदाई नहीं हुई है. इतना जरूर है कि वह कुछ कम जरूर हो गया है. इस संबंध में हमारे संवाददाता ओमकार ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) भूगोल विभाग के प्रसिद्ध मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव से बात की.
उन्होंने वाराणसी तथा आसपास के क्षेत्रों में बादल बरसने की संभावना जताई है. उन्होंने बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने का भी अनुमान जताया है. इसके चलते कई राज्यों समेत यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
Also Read- काशी विद्यापीठ का दीक्षांत समारोहः कटी बिजली, राज्यपाल का माइक भी हुआ खराब
मौसम में रहेगा उतार-चढ़ाव
वहीं मौसम विभाग ने यूपी में बारिश को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया है. उसने कहा है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, वाराणसी सहित अन्य जिलों में बारिश हो सकती है.
इस बारिश का दायरा कुछ क्षेत्रों में रहेगा. इससे पहले भारी बारिश की संभावना नहीं बन रही है, जिसके कारण मौसम का उतार-चढ़ाव बना रहेगा.