राज्यपाल अयोध्या में सरकार की योजनाओं की करेंगी समीक्षा
प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल चार सितंबर को जनपद में केन्द्र एवं प्रदेश की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंंगी। वह पीएचसी, सीएचसी, जिला चिकित्सालय व पुलिस थानों का भी निरीक्षण कर सकती हैं। जिसके लिए डीएम व कप्तान अपनी तैयारियों में जुट गए हैं।
समीक्षा बैठक की तैयारी के लिए जिलाधिकारी की ओर से सभी विभागों को अपने डेटा देकर उपस्थित होने की फरमान जारी कर दिए गए हैं। राज्यपाल के औचक निरीक्षण को लेकर थाना, चौकी, आंगनबाडिय़ों, प्राथमिक विद्यालयों, जिला चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लोगों को भी तैयार रहना के संकेत दे दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: वीडियो: भोजपुरी गाने ‘लॉलीपॉप’ पर आम्रपाली का गरदा उड़ा देने वाला डांस
राज्यपाल चार सितंबर को आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में भाग लेने आ रही हैं। आनंदीबेन पटेल दोपहर बाद प्रशासन के साथ अयोध्या के विकास से संबंधित मुद्दों पर समीक्षा करेंगी। राज्यपाल के पहली बार अयोध्या आगमन को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)