वाराणसी। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को वाराणसी के शिवपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (नगर क्षेत्र) में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित शिविर में “जीवन रक्षा एच.पी.वी. वैक्सीन अभियान” का शुभारंभ किया. इस अवसर पर 100 बच्चियों का निःशुल्क एच.पी.वी. टीकाकरण कर अभियान की शुरुआत हुई.
अभियान का लक्ष्य
आगामी 15 दिनों में जिले के सभी विद्यालयों की 9 से 14 वर्ष की छात्राओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा. इसमें इसमें दौरान जिले की 80,80 हजार बच्चियों का टीकाकरण किया जाएगा. टीकाकरण छह महीने के अंतराल पर दो बार होगा. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने “सबल काशी” कार्यक्रम का बटन दबाकर उद्घाटन किया.
राज्यपाल का संदेश
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि सरकार महिलाओं के उत्थान और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि 9 से 14 वर्ष की बच्चियों के बीच इस अभियान की शुरुआत पहले राजभवन में रह रहे लोगों की बच्चियों से की गई. इसके बाद इसे व्यापक स्तर पर लागू किया गया.
उन्होंने बेटियों के प्रति भेदभाव समाप्त करने और उन्हें सशक्त बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि स्वस्थ बेटियां ही स्वस्थ समाज का निर्माण करेंगी. साथ ही, उन्होंने कहा कि 22 वर्ष तक की बच्चियों को भी यह टीका लगाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए डोज की संख्या बढ़ानी होगी.
सर्वाइकल कैंसर से बचाव
एच.पी.वी. वैक्सीन नौ प्रकार के एच.पी.वी. वायरस से सुरक्षा प्रदान करती है. यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर के साथ-साथ एनल कैंसर, जेनिटल कैंसर और सिर-गर्दन के कैंसर से भी बचाव करती है. विशेषज्ञों के अनुसार, टीकाकरण के बाद 10 वर्षों तक संक्रमण से सुरक्षा मिलती है. शोध में पाया गया है कि यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर के मामलों में 90% तक कमी ला सकती है.
समारोह का आयोजन
कार्यक्रम में राज्यपाल ने 10 बालिकाओं को, जिनका टीकाकरण किया गया, प्रमाणपत्र वितरित किए. इन बालिकाओं में सृष्टि, आराध्या, आयुषी, आरुही, खुशबू, पायल, महिमा, आराध्या, खुशबु और मधु शामिल थीं.
जन्मजात विकृतियों का इलाज कर लाभान्वित बच्चों को भी प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. इनमें मोहम्मद अनस, रंजीत राजभर, आदित्य, लक्ष्मी, रूही राजभर और अंसिका शामिल थे.
अन्य वक्ताओं की राय
जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने टीकाकरण अभियान को बेटियों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि यह अभियान महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के मामलों को 90% तक कम करने में सहायक होगा.
युवाअनस्टॉपेबल संस्था के निदेशक ऋषि कुमार ने बताया कि यह टीकाकरण 9 से 14 वर्ष की 80,000 बच्चियों को दो बार (6 महीने के अंतराल पर) निःशुल्क लगाया जाएगा.
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने राज्यपाल को धन्यवाद दिया और उनके मार्गदर्शन में जिले में महिलाओं और बच्चियों के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की.