सरकार की दो टूक कॉरपोरेट का एक रुपया भी नही होगा मांफ
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को लोकसभा को सूचित किया कि सरकार ने कॉरपोरेट ऋण का एक रुपया(rupee )भी माफ नहीं किया है। कॉरपोरेट के जो लोग यह उम्मीद लगाये बैठे थे की सरकार की तरफ से उन्हे कर्ज माफी की सहायता मिलेगी उनकी उम्मीदो को झटका जरूर लगेगा ।
कांग्रेस द्वारा पूछे जाने पर जेटली ने दिया जवाब
जेटली ने लोकसभा में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा था कि सरकार ने करीब 59,000 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट कर्ज माफ कर दिया है।
read more : गैरहाजिर सांसदो की पीएम ने लगाई क्लास
कॉरपोरेट कंपनियो द्वारा लिया गया कर्ज का एक रुपया नही होग माफ
जेटली ने कहा, “सरकार ने कॉरपोरेट कंपनियों द्वारा लिए गए कर्ज का एक रुपया भी माफ नहीं किया है। आपको यह बार-बार दोहराने से पहले तथ्यों की जांच कर लेनी चाहिए।”
read more : गैरहाजिर सांसदो की पीएम ने लगाई क्लास
उन्होंने कहा, “बैंकों का इतना सारा फंसा हुआ कर्ज (गैर निष्पादित परिसंपत्तियां) क्यों है? क्योंकि सरकारी बैंकों द्वारा ये कर्ज साल 2014 से पहले दिए गए थे..निजी बैंकों की तुलना में सरकारी बैंकों का कर्ज ज्यादा फंसा हुआ है।”
मंत्री ने कहा एनपीए की समस्या इसलिए बढ़ी, क्योंकि ‘प्रतिकूल आर्थिक परिस्थितियां’ पैदा हो गईं और कर्ज पर ब्याज बढ़ता चला गया।
जेटली ने कहा कि कृषि क्षेत्र में 2.92 लाख करोड़ रुपये का निवेश फसल बीमा, सड़क और आवास परियोजनाओं और अन्य परियोजनाओं के रूप में किया गया, ताकि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिले।
अपने लिखित जवाब में जेटली ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के फंसे हुए कर्ज की रकम 31 मार्च तक कुल फंसे हुए कर्ज का 3.72 फीसदी थी।
उन्होंने कहा कि सरकारी बैंकों का कुल फंसा हुआ कर्ज 31 मार्च तक 6.41 लाख करोड़ रुपये है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)