फ्रॉड कॉल को लेकर सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जानें सरकार का क्या है प्लान ?
देश में फ्रॉड कॉल के जरिए कई सारी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, इससे ठगी और जालसाजी से लेकर कई तरह के क्राइम किए जा रहे हैं. ऐसे में इन फ्रॉड कॉल्स से लोगों को बचाने के लिए भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है, जिसके जरिए फर्जी कॉल पर लगाम लगाया जाएगा. ऐसे में अगर आपको भी इंटरनेशनल कॉल परेशान कर रही है तो, सरकार ने पाकिस्तान, कंबोडिया समेत अन्य देशों से आने वाली फ्रॉड कॉल को लेकर एक नया सिस्टम तैयार किया है.
लोगों को फ्रॉड कॉल से बचाने के लिए सरकार द्वारा तैयार किए गए सिस्टम से इन कॉल्स पर लगाम लगाई जाएगी, यह सिस्टम 50 करोड़ रूपए खर्च करके तैयार किया गया है. PSIICS (प्रिवेंशन ऑफ स्पूफ्ड इनकमिंग इंटरनेशनल कॉल सिस्टम) बनाया जा रहा है, जिससे विदेशी कॉल से होने वाले फ्रॉड को रोका जाएगा. अब तक आप लोगों को अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल्स आने पर स्थानीय नंबर दिखाया जाता है.
फ्रॉड कॉल्स के जरिए ऐसे अंजाम दे रहे ठग
पाकिस्तान और कंबोडिया में स्कैमर्स फेडेक्स, दूरसंचार विभाग और ट्राई के नाम पर लोगों के साथ फ्रॉड कर रहे हैं. नॉर्मल कॉल्स के अलावा, इंस्टेंट मैसेंजिग ऐप वाट्सएप पर लोगों को अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से लगातार फर्जी कॉल्स आ रही हैं और यह क्रम निरंतर जारी रहा है.दूरसंचार विभाग ने 50 करोड़ रुपये की लागत से इंटरनेशनल कॉल्स के जरिए लोगों के साथ हो रहे फ्रॉड को रोकने के लिए एक सिस्टम बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. फिलहाल, यह समय नहीं बताया गया है कि ये सिस्टम कब तक पूरा हो जाएगा, लेकिन जब भी ये सिस्टम पूरा हो जाएगा, तो आप लोगों को परेशानियों से राहत मिलेगी.
Also Read: टेलीकॉम कंपनियों की बड़ी टेंशन! BSNL ने की देश में 5G सेवा की शुरूआत….
फ्रॉड कॉल्स से ऐसे करें बचाव
पहले तो, यदि कोई फ्रॉड कॉल विदेश से आ रही है तो, उसका नंबर 91+ से शुरू नहीं होगा, अगर ऐसी कॉल आती है तो उसे रिसीव न करें और अगर रिसीव कर भी लिया है तो, इस कॉल पर किसी भी तरह की वित्तीय जानकारी को साझा न करें. इस दौरान ठग आपको ठगने के लिए लॉटरी, ऑफर और हो सकता है किसी अपने के नाम पर पैसे निकालने का प्रयास करें. ऐसे में फोन पर किसी भी अनजान इंसान की बात पर यकीन न करें और कोई भी पर्सनल जानकारी साझा करने से बचें.