#UPInvestorsSummit : इन्वेस्टर्स समिट भी हो सकता है फ्लॉप : अमर सिंह
योगी सरकार एक तरफ विकास के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रही है। दूसरी तरफ अमर सिंह योगी सरकार और उनकी व्यवस्था सवालिया निशान लगा दिया है। राज्य सभा सांसद अमर सिंह ने आरोप लगाया है कि योगी राज में नौकरशाह बेपरवाह हो गये है। इन्वेस्टर्स समिट में से सम्मानित हस्तियों और बड़े उद्योपतियों तक को प्रोटोकॉल नहीं मिल पा रहा है।
जिससे कहीं इन्वेस्टर बिदक न जाए
अमर सिंह ने आशंका जताई कि कहीं अखिलेश सरकार की तरह ही योगी सरकार का भी इन्वेस्टर्स समिट फ्लॉप न हो जाए। इतना ही नहीं अमर सिंह ने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों की अनदेखी की जा रही हैं। इन्वेस्टर का खास ख्याल नहीं रखा जा रहा है, जिससे कहीं इन्वेस्टर बिदक न जाए।
also read : #UPInvestorsSummit : CM योगी ने कही ये प्रमुख 10 बातें
आपको बता दे कि यूपी की आर्थिक सूरत बदलने, युवाओं को रोजगार मुहैया कराने और नए उद्योग लगाने के लिए आयोजित किया गया उद्योगपतियों और कारोबारियों का महामेला आज यानी बुधवार से लखनऊ में शुरू हो गया। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बड़े-बड़े उद्योगपति मौजूद हैं।
विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता
समिट में प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, ‘यूपी को बिमारू राज्य से बाहर निकाल कर उत्तर प्रदेश को एक समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में किया गया ये एक प्रयास है। जानिए सीएम योगी के भाषण की 10 बड़ी बातें। योगी ने कहा PM कहते हैं कि विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता भारत को विश्व पटल पर महाशक्ति के रूप में स्थापित करना है तो इस का मार्ग उत्तर प्रदेश से होकर जाता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)