उत्तर प्रदेश के जेल विभाग में निकली बंपर भर्ती, जानें पूरी प्रकिया
उत्तर प्रदेश सरकार कारागार विभाग में जल्द ही बड़े पैमाने पर बंदीरक्षकों की भर्ती करने की योजना बना रहा है। इसके लिए पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया गया है। प्रदेश सरकार(Government ) बंदीरक्षकों के करीब 3638 पदों को भरने की तैयारी कर रही है। प्रदेश के कई कारागारों में बंदीरक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए ये भर्ती होनी है। सरकार(Government ) ने इसका पूरा खाका भी तैयार कर लिया है। जल्द ही इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिए जाएंगे। बता दें कि अभी फिलहाल यूपी पुलिस में 41 हजार 520 पदों की भर्ती के लिए 18-19 जून को एग्जाम होने वाले हैं इसके बाद पुलिस भर्ती बोर्ड बंदीरक्षकों के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।
केन्द्रों पर होगी काफी सख्ती
जानकारी के मुताबिक, इस बार पुलिस भर्ती की परीक्षा काफी सख्ती होगी औऱ इसे पूरी तरीके से नकलविहीन बनाने की कोशिश है। उत्तर प्रदेश के 860 केंद्रों पर 18 और 19 जून को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार की परीक्षा केंद्रों की जानकारी 14 जून को दी जाएगी कि उनका परीक्षा केन्द्र कौन सा और किस शहर में होगा।
विभाग ने परीक्षा को सफलतापूर्वक निपटाने के लिए काफी सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान एक कमरे में सिर्फ 24 परीक्षार्थियों को ही बैठाया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा हॉल में छात्र अपने साथ मोबाइल या किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे।
Also Read : पुलिस भर्ती 2018 : जानें, कब और कैसे मिलेगी परीक्षा केंद्रों की जानकारी
सख्ती का आलम कुछ यूँ होगा कि यहां तक कि परीक्षार्थियों को जूते पहनकर परीक्षा में बैठने की अनुमति भी नहीं होगी। साथ ही ड्रेस कोड भी जारी किया है। सभी को हल्के और छोटे बटन के कपड़े पहनकर आने को कहा गया है।
ऐसे डाउनलोड होगा प्रवेश पत्र
*प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट prpb.gov.in पर जाना होगा।
*इसके बाद यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।
*इसके बाद एक पेज सामने आएगा, जिसमें नाम, पंजीकरण संख्या, जन्म दिवस आदि की आवश्यकतानुसार भरना होगा।
*बटन पर क्लिक करें तो आपका प्रवेश पत्र प्रदर्शन पर दिखाया जाएगा।
*इसके बाद सबमिट का बटन दबाने के बाद आपका प्रवेश पत्र आ जाएगा।