अपनी प्रतिभा और विशेष उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार सम्मान पाने का अवसर भाजपा की डबल इंजन की सरकार दे रही है. यदि आपके बच्चे में प्रतिभा है और उसने विशेष उपलब्धि प्राप्त की है तो उसे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जा सकता है. बच्चों के लिए ये भारत का सर्वाेच्च नागरिक सम्मान है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार सम्मान कई क्षेत्रों में असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए एक से अधिक श्रेणियों में प्रति वर्ष दिया जाता है. राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
Also Read: वाराणसी: राष्ट्रीय खेल दिवस, बरेका में याद किए गए हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद
18 वर्ष तक होनी चाहिए आयु
योगी सरकार बच्चों की प्रतिभा को प्लेटफार्म देने के लिए प्रदेश में समय-समय पर विभिन्न आयोजन करती चली आ रही है, जिससे प्रतिभाशाली बच्चे अपने हुनर की प्रस्तुति अलग-अलग प्लेटफार्म पर करके अपनी पहचान बना रहे हैं. मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बहादुरी, खेलकूद, सोशल वर्क, विज्ञान एवं तकनीक ,पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे जिनकी आयु 18 वर्ष तक की हो, को ही प्रदान किए जाते हैं. यदि बच्चा असाधारण प्रतिभा का धनी है और समाज में कुछ उत्कृष्ट कार्य करके दिखाया हो, तो ऐसे बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पाने का अवसर मिल रहा है.
Also Read: UP पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, इन रूटों पर यह है व्यवस्था
ऐसे करें आवेदन
वाराणसी जिले से ऐसे बच्चे जिन्होंने उक्त क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो वह महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की वेबसाइट https://awards.gov.in/पर जाकर 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.