छठ पूजा और देव-दीपावली को लेकर अलर्ट मोड में सरकार
डाला छठ और देव दीपावली पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए निर्देश दिए हैं
लखनऊ: धनतेरस,दीपोत्सव, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भइया दूज के सकुशल संपन्न होने के बाद सरकार अब आगामी छठ पूजा और देव-दीपावली को लेकर अलर्ट मोड में है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीजीपी की ओर से प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस कप्तानों और कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्तों को डाला छठ और देव दीपावली पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए निर्देश दिए हैं. घाटों पर महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध करने के लिए भी निर्देशित किया गया है.
ट्रैफिक. रूट डायवर्जन व जाम से निपटने पर रहेगा ज्यादा फोकस
सभी जिलों और कमिश्नरेट के आला पुलिस अधिकारियों को डाला छठ और देव दीपावली की तैयारियों के संबंध में समीक्षा कर इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजने के लिए कहा गया है.साथ ही ट्रैफिक रूट डायवर्जन और जामसे निपटने की स्थिति की समीक्षा के लिए भी कहा गया है. डीजीपी की ओर से सख्त निर्देश है कि पर्व-त्यौहार दौरान यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन चलानेवालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए.
महापर्व छठ कल से प्रारंभ, जानें नहाय खाय का शुभ मुहूर्त
खास स्थानों पर रहेगी एंटी रोमियो की टीम
साथ ही त्यौहारों की खरीदारी को देखते हुए बाजारोंमें भी एंटी रोमियो की टीम को हमेशा अलर्ट मोडमें रखा जाए.साथ ही अपने अपने जिलों के असामाजिक तत्वों कीनिगरानी में और सख्ती बरतें. आपराधिक प्रवृति के लोगोंके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें.