बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, मिलेगी सरकारी नौकरी
बेरोजगार युवाओं के लिए ये बड़ी खुशखबरी हो सकती है। बेरोजगारों को मायूस होने के लिए की जरुरत नहीं है। यूपी सरकार ने युवाओं के लिए 883 पदों पर भर्तियां निकाली है। सरकार द्वारा विभिन्न विभागों और संस्थानों में 883 पदों पर जॉब के मौके निकले हैं।
also read : फिर योग के आड़े आया धर्म
हम आपको बताते है, किस जगह और किस पद के लिए नौकरियां घोषित की गयी है।नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (एनसीआर), झांसी डिवीजन ने अप्रेंटिस के 446 पदों पर, नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर), गोरखपुर ने सिग्नल फैक्ट्री और ब्रिज फैक्ट्री में विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस के 204 पदों पर, संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, लखनऊ ने सीनियर रेजीडेंट, सीनियर डिमॉन्स्ट्रेटर्स एंड मेडिकल फिजिक्स रेजीडेंट के 103 पदों पर, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी के 39 पदों पर और इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी ने प्रफेसर, असोसिएट प्रफेसर और असिस्टेंट प्रफेसर के 92 पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है। दिए गये पदों से संबंधित अन्य जानकारियां कुछ इस प्रकार हैं।
also read : जयंत सिन्हा की जांच करें पर जय शाह की भी जांच हो: यशवंत
NCR, झांसी डिवीजन में ट्रेड अप्रेंटिस के 446 पद
अप्लीकेशन पहुंचने की लास्ट डेट : 30 नवंबर
सिलेक्शन प्रॉसेस : मेरिट बेसिस पर
वेबसाइट : www.ncr.indianrailways.gov.in
NER, गोरखपुर में ट्रेड अप्रेंटिस के 204 पद
अप्लीकेशन पहुंचने की लास्ट डेट : 29 नवंबर
सिलेक्शन प्रॉसेस : मेरिट बेसिस पर
वेबसाइट : www.ner.indianrailways.gov.in
SGPGI :लखनऊ में 102 पद
ऑनलाइन अप्लीकेशन की लास्ट डेट: 22 नवंबर
सिलेक्शन प्रॉसेस: इंटरव्यू
वेबसाइट: www.sgpgi.ac.in
इलाहाबाद हाईकोर्ट में एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी के 39 पद
ऑनलाइन अप्लीकेशन की लास्ट डेट : 21 नवंबर
सिलेक्शन प्रॉसेस : रिटन एग्जामिनेशन, शॉर्टहैंड एंड कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट
वेबसाइट : www.allahabadhighcourt.in, uphc.cbtexam.in
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 92 पदों पर वैकेंसी
लास्ट डेट: 30 नवंबर
सिलेक्शन प्रॉसेस: इंटरव्यू
वेबसाइट: www.alldstateuniversity.org
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)