बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल राजीव मिश्रा निलंबित
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की सप्लाई रुकने से हुई 37 मासूम बच्चों की मौत के मामले में राज्य सरकार ने प्रिंसिपल राजीव मिश्रा(Rajiv Mishra) को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही अब तक सरकार की तरफ से सफाई में कहा जा रहा था कि इन मासूम बच्चों की मौत ऑक्सीजन सप्लाई के रुकने से नहीं बल्कि बीमारी से हुई है।
राज्य सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बीआरडी के प्रिंसिपल राजीव मिश्रा को गैर-जिम्मेदाराना हरकत के लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
लापरवाही बरतने के चलते BRD मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल तत्काल प्रभाव से निलंबित: स्वास्थ्य व चिकित्सा मंत्री श्री @sidharthnsingh
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 12, 2017
लेकिन अब वही सरकार ने भी अस्पताल में ऑक्सीजन कमी की बात को माना है और कहा गया है कि रात में 2 घंटे तकऑक्सीजन सप्लाई बाधित रही।
Also read : मासूमों की मौत का हत्यारा कौन?
वहीं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में भी कहा कि ऑक्सीजन की सप्लाई न होने से ऐसी घटना घटी है। आप को बता दें कि कल खंडन का एक प्रेस नोट जारी कराया गया जो अधिकारियों ने जारी कर दिया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)