सरकारी कर्मचारियों को टैक्सी से जाने की छूट
नई दिल्ली: सोमवार से केंद्रीय सेवारत डिप्टी सेक्रेटरी स्तर के अधिकारियों का कार्यालय आना जाना शुरू हो जायेगा। इसी के मद्देनजर दिल्ली पुलिस खुफिया तंत्र ने भी महकमे को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं।
दिल्ली पुलिस स्पेशल ब्रांच द्वारा यह दिशा निर्देश अपने ही महकमे के अफसर और कर्मचारियों को दिये गये हैं। इनमें कहा गया है कि ग्राउंड जीरो पर तैनात रहने वाले पुलिस अफसर और पुलिसकर्मी केंद्रीय कर्मचारियों के परिचय पत्र जांच कर उन्हें जाने दें।
संभव है कि, कुछ कर्मचारी या अधिकारी टैक्सी का भी आने जाने के लिए उपयोग कर रहे हों, ऐसे टैक्सी चालकों को भी न रोका जाये, जिनके वाहन में परिचय पत्र के साथ केंद्रीय कर्मचारी या फिर अधिकारी बैठे हों।
यह भी पढ़ें : कर्नाटक में कोरोना से 2 मौतें, 6 नए मामले, कुल संख्या 390 हुई
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]