पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत रामविलास पासवान के दिल्ली स्थित 12 जनपथ सरकारी आवास को खाली कराए जाने को लेकर चर्चा तेज है। इस बीच उनके बेटे और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता चिराग पासवान ने सरकारी आवास खाली कराए जाने को लेकर अपनी बात कही।
चिराग पासवान ने कहा कि जिस दिन मुझे बंगला खाली करने को कहा जाएगा, मैं उससे एक दिन पहले बंगला खाली का दूंगा। बता दें कि रामविलास पासवान को यह बंगला अलॉट था और उनकी मृत्यु के बाद चिराग पासवान अपनी माताजी के साथ अभी भी रहते हैं।
चिराग पासवान ने बताया-कब खाली करेंगे बंगला-
बंगले को सियासत पर रोक लगाते हुए चिराग पासवान ने स्पष्ट तौर पर कहा, ‘जिस दिन बंगला खाली करने के लिए एक निर्धारित समय मुझे दे दिया जाएगा, उससे ठीक 1 दिन पहले मैं बंगला खाली कर दूंगा।’
साथ ही चिराग ने कहा, ‘जो लोग कह रहे हैं कि मैं आदरणीय रामविलास पासवान जी की प्रतिमा लगाकर बंगला कब्जा करना चाहता हूं, वे लोग इस बात को समझ लें कि कोई स्मृति लगाने से बंगला कब्जा नहीं कर सकता।’
उन्होंने आगे कहा कि मेरे पिता रामविलास पासवान का 50 साल का सियासी सफर रहा है, ऐसे में उनकी स्मृति हर जगह लगेगी और स्मृति लगाने को लोग बंगला कब्जा करने के तौर पर न देखें।
रेल मंत्री को आवंटित है 12 जनपथ-
पिछले दिनों यह बंगला रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को आवंटित कर दिया गया। इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद दिल्ली के सरकारी आवास 12 जनपथ को खाली करने का आदेश दिया गया था लेकिन उन्होंने बंगला खाली करने के लिए कुछ और मोहलत मांगी थी।
यह भी पढ़ें: रामविलास पासवान को पद्मभूषण मिलने पर भावुक हुए चिराग, पीएम मोदी को कहा शुक्रिया
यह भी पढ़ें: चिराग पासवान ने बिहार की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा- ‘कोई सुरक्षित नहीं’