वाराणसीः राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में 50 बेडों के नये वार्ड का राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ…
कोविड 19 की तीसरी लहर आने की आशंका के मद्देनजर युवाओं की सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था वाराणसी इलीट राउंड टेबल-278 द्वारा राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय (Hospital) चौकाघाट में 50 बेड का एक नया वार्ड तैयार हो चुका है। जिसका सोमवार को राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने उद्दघाटन किया। बता दें कि यह अस्पताल कोरोना पीडित बच्चों के लिए खोला गया है। इस वार्ड में 20 प्रतिशत बेड बच्चों के लिए आरक्षित होंगे।
ये भी पढ़ें..10वीं के छात्र ने पुलिस चौकी से चुराई रायफल, फायरिंग करने का मन हुआ तो की चोरी
मंत्री रवींद्र जायसवाल ने कहीं ये बातें…
उद्दघाटन के दौरान के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व यूपी के राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने कहा कि कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए यह वार्ड खुलने से अपने शहर में भर्ती लिए बेडों की कमी पूरी होगी।
उन्होंने कहा कोरोना महामारी से सरकार ते लड़ रही है, लेकिन समाज के लोगों भी इस लडाई में आगे आना होगा। यही नहीं मंत्री ने राउंड टेबल संस्था की भी जमकर सराहना की। मंत्री ने कहा यदि 70 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लग जाता है तो हमलोग कोविड़ की तीसरी लहर से लड़ लेगें। उन्होंने कोरोना से लड़ने में आयुर्वेद की उपयोगिता को सराहना की।
प्रिसिंपल ने मंत्री जी को कहा धन्यवाद
इस अवसर पर राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय (Hospital) की प्रिसिंपल व सुपरिटेंडेंट डॉ नीलम गुप्ता ने आयुर्वेद को सराहने और कॉलेज को आर्थिक मदद दिलाने के लिए मंत्री जी का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने राउंड टेबल के कार्यों की भी तारीफ की।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि राउंड टेबल इंडिया के प्रेसिडेंट मोर्या फिलिप और एरिया-8 आटीआई के चैयरमैन परमप्रीत सिंह ने भी वाराणसी इलीट राउंड टेबल-278 के वार्ड को खोलने के प्रयास को सराहा।
ये नए वार्ड की खुबियां…
उल्लेखनीय है कि जिले में अस्पताल खोलने से काफी लोगों में मदद मिलेगी खास कर कोरोना पीडित बच्चों को। जिन्हें अब दूर नहीं जाना पड़ेगा।
गौरतलब है कि 50 बेड का वार्ड लाभ रहित (नॉन प्रॉफिटेबल) होगा। इस वार्ड में 30 लाख रुपये के उपकरण होंगे। इन उपकरणों में 50 हॉस्पिटल (Hospital) बेड, 50 साइड टेबल, 5 बिपैप सहित कई आवश्यक उपकरण शामिल हैं। सभी उपकरण नए वार्ड में पहुंच रहे हैं। इस वार्ड में 20 प्रतिशत बेड बच्चों के लिए आरक्षित हैं।
ये भी पढ़ें- Samsung के 64MP कैमरे और 7000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जल्द उठाएं ऑफर का लाभ
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)