सरकार का बड़ा ऐलान : 12वीं और ग्रेजुएशन पास लड़कियों को मिलेंगे 50 हजार रुपये…
लड़कियों के सुरक्षित भविष्य और बेहतर शिक्षा की दिशा में सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। जो लड़कियां पैसे के अभाव के चलते पढ़ाई छोड़ने को मजूबर होती है उन्हें सरकार के इस कदम से काफी मदद मिलेगी।
बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद 50 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह फैसला मुख्यमंत्री कन्या (उत्थान) योजना के तहत लिया गया है।
इसी साल से योजना लागू-
बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने मुख्यमंत्री कन्या (उत्थान) योजना के तहत वित्त वर्ष 2021-22 से इन्टर और ग्रेजुएशन की परीक्षा पास करने वाली अनमैरिड लड़कियों को क्रमश: 25 और 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने को मंगलवार को मंजूरी दी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संजय कुमार ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने शिक्षा विभाग के अन्तर्गत सुशासन के कार्यक्रम 2020-2025 के तहत उक्त फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: बिहार : नीतीश कुमार ने खेला नया सियासी दांव, अपने करीबी RCP सिंह को बनाया अध्यक्ष
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव : नीतीश कुमार के हेलिकॉप्टर पर फेंकी गई चप्पल, हुई नारेबाजी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]