टिक टॉक पर सिपाहियों को ठुमके लगाना पड़ा महंगा, चुकानी पड़ी बड़ी कीमत
SSP ने सिपाहियों को किया लाइन हाजिर
म्यूजिकल एप टिक टॉक पर वीडियो बनाने का क्रेज इन दिनों हर किसी को है, यहां तक हमारे यूपी पुलिस के पुलिसकर्मियों को भी। हालांकि, पुलिसकर्मियों के टिक टॉक वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं।
सिपाहियों के डांस का वीडियो वायरल
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का सामने आया है, जहां वर्दी में टिकटॉक बनाना दो सिपाहियों को महंगा पड़ गया। वर्दी में दो सिपाहियों के डांस का वीडियो वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रहे सिपाहियों का नाम प्रदीप कुमार और विवेक कुमार है। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता ने कार्रवाई करते हुए दोनों को लाइन हाज़िर कर दिया है।
#गोरखपुर: टिक टॉक पर सिपाहियों को ठुमके लगाना पड़ा महंगा, #SSP ने किया लाइन हाजिर@gorakhpurpolice @Uppolice @UPPViralCheck #UPPolice pic.twitter.com/h1ceo9x1cy
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) June 7, 2020
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय कार्रवाई की गयी है। वर्दी में वीडियो बनाकर जब शौक को पूरा करने की कोशिश की तो फंसे दोनों सिपाही गोला थाने में तैनात थे।
वर्दी में बनाया वीडियो
नियम के अनुसार, वह वर्दी पहन कर डांस या कोई वीडियो नहीं बना सकते हैं। हाल यह है कि उन्होंने वीडियो जब वीडियो स्थानीय लोगों से होते हुए थाने पर पहुंची तो सजा के तौर पर उनकी एक सप्ताह तक पहरा ड्यूटी भी लगाई गई थी। सिपाहियों का ये वीडियो तीन महीने पुराना बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस वीडियो की जांच पड़ताल में जुटी है।
यह भी पढ़ें : यूपी: कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिसकर्मियों का तबादला, देखें लिस्ट…
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी पर बोलें सीएम योगी, बताई ये वजह…