गोरखपुरः सीएम योगी ने किया रामगढ़ताल में “फ्लोटिंग रेस्टोरेंट“ का उद्घाटन….

मुख्यमंत्री ने अपना पूरा फोकस सांसद रवि किशन की तरफ कर दिया

0

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार, रवि किशन शुक्ला को जब भी मौका मिलता है चुटकी लेने से नहीं चूकते. अब गुरुवार को गोरखपुर के रामगढ़ ताल में “फ्लोटिंग रेस्टोरेंट“ के उद्घाटन के अवसर पर यह देखने को मिला. जब लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अपना पूरा फोकस सांसद रवि किशन की तरफ कर दिया.

सांसद को आ गई है सद्बुद्धि

सीएम योगी ने कहा कि हो सकता है कि कभी रवि किशन को सद्बुद्धि आए तो गोरखपुर वालों को 150 और 300 लोगों को भोजन करवाएं. बगल में इनका घर है. वैसे तो सद्बुद्धि आ गई है. लोगों को बुलाकर यहां भोजन करवा सकते हैं. अब कोई बहाना नहीं चलेगा. रवि किशन को इसके लिए पहल करनी चाहिए. मुख्यमंत्री जब रवि किशन की यह चुटकी ले रहे थे तो वहां मौजूद भाजपा के नेताओं और खुद रवि किशन की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही थी.

भाषण के बाद रवि किशन भी मुख्यमंत्री के बगल में बैठे मुस्कुराते और उन्हें प्रणाम करते नजर आए. इसके पूर्व भी उन्होंने कहा था कि अब तो गोरखपुर के सांसद का करोड़ों का मकान रामगढ़ ताल के किनारे बन गया है. जहां आम लोगों के लिए मकान खरीदना मुश्किल है. ऐसे में समझिए कि अब आपके सांसद के पास कितना पैसा है…

Cm Yogi Adityanath Will Inaugurate Floating Restaurant In Gorakhpur - Amar  Ujala Hindi News Live - Up:गोरखपुर को मिलेगा उत्तर भारत का पहला फ्लोटिंग  रेस्टोरेंट, सीएम योगी करेंगे ...

सीएम ने वितरित किया आवंटन पत्र

बता दें कि फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उद्घाटन करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने ग्रीनवुड अपार्टमेंट के आवंटियों को भी इस दौरान आवंटन पत्र वितरित किया. इसके साथ कहा कि 350 करोड़ से अधिक की इस परियोजना में जिन्हें भी आवास का आवंटन हुआ है, वह बेहतरीन क्लास की सुविधा के बीच निवास करेंगे. गुणवत्तापूर्ण निर्माण भी ग्रीनवुड अपार्टमेंट की बड़ी खासियतों में शामिल होगा.

 

 

फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में मिलेगा भारतीय व्यंजन का स्वाद…

फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उद्घाटन लोगों को अपने लजीज व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए आकर्षित करेगा. इसके पहले ताल में घूमने- फिरने और आनंद उठाने के लिए क्रूज, मोटर बोट का संचालन और लेजर लाइट शो जैसी कई सुविधाएं मौजूद थीं. फ्लोटिंग रेस्टोरेंट अब लोगों को भारतीय व्यंजन और उसके स्वाद से भी आनंद दिलाएगा. इस दौरान सीएम ने कहा कि कम से कम यहां पर यह तो उम्मीद नहीं की जा सकती कि जैसा पश्चिम उत्तर प्रदेश में देखने को मिला है कि लोगों को मिलावट वाला जूस और थूक लगी रोटियां खिलाई जा रही हैं. इस रेस्टोरेंट में शुद्धता पर पूरा ध्यान दिया गया है.

ALSO READ: बिहार के सिंघम ने दिया इस्तीफ़ा, जानें आगे का सफर…

रामगढ़ताल में हुई तमाम ब्रांडेड प्रतिष्ठानों की दस्तक

बता दें कि योगी के सीएम बनने के बाद रामगढ़ताल में कई ब्रांडेड प्रतिष्ठानों की दस्तक हुई है. लेक क्वीन क्रूज के बाद अब पर्यटकों को रामगढ़ताल में ‘फ्लोट’ नाम से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट यानी पानी पर तैरते रेस्तरां की सुविधा भी मिलेगी. फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण 17 अगस्त 2022 से शुरू हुआ था, जिसका आज लोकार्पण सीएम के हाथों हुआ.

ALSO READ : आश्विन-जडेजा ने रचा इतिहास, 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोडा

3 मंजिला है रेस्टोरेंट

‘फ्लोट’ का संचालन करने वाली कंपनी के प्रबंध निदेशक आलोक अग्रवाल ने बताया कि यह रेस्टोरेंट तीन मंजिला बना हुआ है जो हमेशा रामगढ़ताल में तैरता रहेगा. पहले और दूसरे फ्लोर तक लिफ्ट की भी सुविधा है. ग्राउंड फ्लोर पर बने फूड कोर्ट में शुद्ध शाकाहारी लजीज व्यंजनों की लंबी श्रृंखला है. जबकि पहले फ्लोर पर संगीतमय अंदाज में पार्टी की जा सकेगी. दूसरा फ्लोर ओपन रूफटॉप का है, जहां खुले में बैठकर ताल का दीदार करने के साथ व्यंजनों का स्वाद लिया जा सकता है. पूरे फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की डिजाइन ऐसी है कि इसमें बैठने वालों को रामगढ़ताल की खूबसूरती पूरी तरह दिखेगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More