गूगल ने दिया यूज़र्स को बड़ा झटका, इन एंड्रायड फ़ोन्स में नहीं मिलेगा वॉलेट

0

गूगल ने दिया यूज़र्स को बड़ा झटका, इन एंड्रायड फ़ोन्स में नहीं मिलेगा वॉलेट

हाल ही में भारत में गूगल वॉलेट लॉन्च किया गया है, जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. वैसे तो गूगल ने इस डिजिटल वॉलेट को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया है लेकिन कुछ एंड्रॉयड यूजर अब इसे यूज नहीं कर पाएंगे जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. कंपनी पुराने एंड्रॉयड वर्जन के लिए वॉलेट सपोर्ट समाप्त कर रही है.

क्या कहती है 9to5 गूगल की रिपोर्ट

9to5 गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने अपने सपोर्ट पेज को अपडेट किया है जिसमें ये कहा गया है कि गूगल वॉलेट को चलाने के लिए Android 9.0 या हायर वर्जन की जरूरत होगी, जिससे सैकड़ों फोन्स में ये काम नहीं कर सकेगा.

किन एंड्रॉयड वर्जन में नहीं चलेगा Google Wallet?

गूगल ने एंड्रॉयड 9.0 से पुराने वर्जन में सिक्योरिटी अपडेट जारी करना बंद कर दिया है, जिससे इन फोन में सिक्योरिटी अपडेट न होने के चलते हैकिंग का खतरा बढ़ जाता है. इसको लेकर गूगल ने अपने सपोर्ट पेज पर लिखा कि वॉलेट के फीचर्स को और ज्यादा सिक्योर बनाने के लिए सिक्योरिटी अपडेट होना काफी जरूरी है लेकिन 9.0 से नीचे एंड्रॉयड वर्जन के लिए सिक्योरिटी अपडेट मौजूद नहीं है.

Also Read: 25 दिन बाद घर लौटे तारक मेहता के सोढी, जानें कहां थे अब तक ?

गूगल पे से क्यों अलग है गूगल वॉलेट

गूगल के मुताबिक, कंपनी ने बताया कि एंड्रॉयड यूजर्स गूगल वॉलेट के जरिए अपने कार्ड, मूवी टिकट, बोर्डिंग पास, की और आईडी सुरक्षित तरीके से स्टोर करके रख सकते हैं. यह गूगल पे एप से बिलकुल अलग होगा. गूगल पे (Google Pay) का इस्तेमाल पैसा और फाइनेंस का मैनेजमेंट करने के लिए किया जाता है.

रोजमर्रा के कामों को आसान बनाएगा गूगल वॉलेट

गूगल का दावा है कि वॉलेट आपके रोजमर्रा के कामों को आसान बनाने का काम करेंगे. गूगल वॉलेट ने भारत में 20 बड़े ब्रांड से समझौता किया है. इनमें पीवीआर आईनॉक्स, एयर इंडिया, इंडिगो, फ्लिपकार्ट, पाइन लैब्स, कोच्चि मेट्रो और अभी बस शामिल हैं. यही वजह है कि गूगल वॉलेट की मदद से आपको मूवी या इवेंट को देखने, ट्रैवलिंग करने, लॉयल्टी एवं गिफ्ट कार्ड का प्रयोग करने, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने और आपके जरूरी डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी.

Written By: Harsh Srivastava

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More