गूगल में छंटनी के लेकर कर्मचारियों ने किया लंदन कार्यालय में हंगामा

0

हाल ही में गूगल ने दुनियाभर में 12000 कर्मचारियों की छंटनी की थी. जिसके विरोध में कंपनी के कर्मचारियों ने मंगलवार( 4 अप्रैल) को लंदन कार्यालय में हंगामा किया। गूगल यूनाइटेड किंगडम में 5000 से ज्यादा लोगों को रोजगार प्रदान करता है. इस कदम से तकनीकी क्षेत्र में नौकरियों में कटौती की लहर दौड़ गई है. ट्रैकिंग साइट Layoffs.fyi के मुताबिक साल की शुरुआत के बाद से 2,90,000 से अधिक कर्मारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है.

गूगल के यूके के कर्मचारियों का संगठन ट्रेड यूनियन यूनाइट ने कंपनी पर उनकी चिंताओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। यूनियन ने पूर्ण यूनियन प्रतिनिधित्व, उचित परामर्श और श्रमिकों के उचित व्यवहार की मांग की। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूनाइट के क्षेत्रीय अधिकारी मैट व्हाली ने कहा, “वे और यूनाइट तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक कि Google अपने कर्मचारियों से सम्मान के साथ व्यवहार नहीं करता। वह सम्मान, जिसके वे हकदार हैं।”

रिपोर्ट में एक Google कर्मचारी का हवाला दिया गया है, जिसने दावा किया था कि प्रबंधन के साथ बातचीत “बेहद निराशाजनक” थी। पिछले महीने, स्विट्जरलैंड में गूगल के ज्यूरिख कार्यालय के कर्मचारियों ने कंपनी द्वारा नौकरी में कटौती को कम करने के उनके प्रस्तावों को खारिज करने के बाद इसी तरह का वाकआउट किया।

गूगल के यूके में 5,000 से ज्‍यादा कर्मचारी…

रिपोर्ट में एक Google कर्मचारी से हुई बातचीत का हवाला द‍िया गया। इसमें दावा किया गया क‍ि मैनेजमेंट के साथ बातचीत ‘बेहद निराशाजनक’ रही. कर्मचारी ने यह भी कहा क‍ि कंपनी ने हमारी चिंता को अनसुना कर दिया.’ प‍िछले द‍िनों गूगल के ज्यूरिख ऑफ‍िस के कर्मचारियों ने कंपनी के जॉब कट प्रस्‍ताव का व‍िरोध करते हुए इसी तरह का वॉकआउट क‍िया था। गूगल के यूके में 5,000 से ज्‍यादा कर्मचारी हैं।

आपको बता दें गूगल ने जनवरी में 12,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की थी। सुंदर पिचाई की तरफ से ऐलान कि‍ये जाने के बाद अमेरिका में छंटनी का दौर शुरू हो गया। सर्च इंजन की द‍िग्‍गज कंपनी गूगल की तरफ से की गई घोषणा के बाद करीब 450 कर्मचारियों को निकाल दिया गया।

Also Read: उडी ट्विटर की ‘चिड़िया’ आ गया ‘कुत्ता’, एलन मस्क ने ट्विटर के लोगो में किया ये बदलाव

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More