खुशखबरी ! नए साल में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल …
Holiday in January 2025: दुनियाभर में नए साल के स्वागत की तैयारियां जोरों पर है. नए साल का जश्न स्कूलों में छुट्टियों के साथ मनाया जाएगा. वहीं, कल कुछ कार्यालय भी बंद रहेंगे. नए साल के पहले महीने यानि जनवरी में लोगों को भरपूर छुट्टियां मिलने वाली है. उत्तर भारत के कई राज्यों में नए साल से विंटर वेकेशन की शुरुआत होने वाली है.
स्कूली बच्चों को मिलेगी 15 दिन की छुट्टियां…
बता दें कि अब नए साल के लिए महज 12 घंटे से कम का समय बचा हुआ है. स्कूली बच्चे छुट्टी के लिए कैलेंडर चेक कर रहे हैं. जनवरी 2025 में स्कूली बच्चों को 15 से अधिक छुट्टियां मिलेंगी. इन दिनों उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू समेत कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट है. बर्फबारी और बारिश के कारण ठंड में बढ़ोतरी हुई है जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इससे विंटर वेकेशन बढ़ने की संभावना है.
जनवरी में छुट्टियां…
बता दें कि जनवरी के पहले सप्ताह में उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों के सभी स्कूल बंद रहेंगे. इसका अर्थ है कि 01 जनवरी को नए साल की शुरुआत स्कूलों में छुट्टी के साथ होगी. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में 15 जनवरी 2025 तक विंटर वेकेशन रहेगा और स्कूल 16 जनवरी से खुलेंगे.
ALSO READ : साल का अंतिम दिनः भरभरा कर गिरा सेंसेक्स-निफ्टी, निवेशकों के करोड़ों रूपये डूबे….
2025 में छुट्टियों की बहार…
साल 2025 में बोर्ड परीक्षा के लिए 12 दिन रिजर्व किए गए हैं और कुल कार्य दिवस 234 रहेंगे. यूपी स्कूल शिक्षा विभाग के हॉलिडे कैलेंडर में पिछले साल की तरह विवाहित महिला शिक्षिकाओं के लिए करवा चौथ का अवकाश दिया गया है. इसके अलावा क्षेत्र विशेष में हरितालिका तीज, हरियाली तीज, संकटा चतुर्थी, हलषष्ठी, ललई छठ, जिउतिया व्रत के लिए महिला शिक्षिकाओं को उनकी लीव एप्लिकेशन के आधार पर किन्हीं 2 दिनों की छुट्टी मिल जाएगी.
ALSO READ : वायनाड में हुई विनाशकारी भूस्खलन को सरकार ने माना ”आपदा”, पीड़ितों को क्या मिलेगा लाभ ?
2025 में 119 दिन बंद रहेंगे स्कूल…
बता दें कि, साल 2025 के लिए यूपी शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छुट्टियों के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है. कैलेंडर के अनुसार इस बार स्कूल 119 दिन बंद रहेंगे जिसमें शीतकालीन और ग्रीष्कालीन की छुट्टियां शामिल है. पिछले साल की तुलना में इस बार एक दिन की छुट्टी ज्यादा है वह भी इस बार करवा चौथ की.