खुशखबरी ! ट्रेन में दीपावली और छठ पर मिलेगा कंफर्म टिकट, जानें कैसे ?
अक्टूबर और नवंबर माह की शुरूआत के साथ ही त्यौहारों की झड़ी सी लग जाती है, ऐसे में जब दीपावली और छठ जैसा पर्व हो तो ट्रेन और बसों में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है. इसके अलावा लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को ट्रेनों में कंफर्म टिकट के लिए भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इस साल रेलवे ने दीपावली और छठ के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए 425 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. सेट्रल रेलवे के मुख्य प्रवक्ता शिवराज मानसपुरे के अनुसार दीपावली और छठ के मौके पर 425 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.इन स्पेशल ट्रेनों के चलने से करीब तीन लाख यात्रियों को इस त्यौहार में अपने घर आने जाने में सुविधा होगी। स्पेशल ट्रेनें रोजाना चलने वाली मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के अतिरिक्त हैं.
इन रूटों पर दौड़गी स्पेशल ट्रेन
सोशल मीडिया पर सेन्ट्रल रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के रूट की जानकारी साझा की है, इस पोस्ट के माध्यम से आप जान सकते है ये ट्रेनें अलग-अलग रूटों पर एरिया के हिसाब से चलेगी।
नागपुर/अमरावती- 103 सर्विसेज
नांदेड़- 16 सर्विसेज
कोल्हापुर- 114 सर्विसेज
थिविम/मंगलुरु- 40 सर्विसेज
कानपुर/वाराणसी/गोरखपुर- 38 सर्विसेज
दानापुर- 60 सर्विसेज
समस्तीपुर/छपरा/सिवान/हटिया- 36 सर्विसेज
इंदौर- 18 सर्विसेज
आपको बता दें कि, इससे पहले रेलवे ने बिहार और उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों को विशेष ट्रेनों का ऐलान किया था. त्यौहारों पर घर आने-जाने वालों को टिकट खरीदने से पहले रेलवे की खास ट्रेनों की सूची को एक बार जरूर देखनी चहिए.
also read : परिंदा भी न मार सके पर, देव दीपावली पर कुछ इस तरह रहेगी व्यवस्था….
त्यौहार पर कंफर्म टिकट के लिए अपनाएं ये ऑप्शन
यदि आप फेस्टिवल सीजन में कंफर्म टिकट ट्रेन में चाहते हैं तो इस ऑप्शन को जरूर चुन लें, इससे आपको कंफर्म टिकट मिलेगा. याद रखें कि, इस विकल्प के माध्यम से रेलवे उस रूट (जिस पर आप यात्रा करना चाहते हैं) की एक अलग ट्रेन में समान टिकट देने की कोशिश करता है. हालांकि, इस विकल्प को चुनने के बाद भी इसबात की गारंटी नही है कि, आपको कंफर्म टिकट मिल ही जाए. लेकिन यह केवल उस रूट की ट्रेनों की खाली सीटों पर निर्भर करता है.