खुशखबरी ! यह यूनिवर्सिटी ट्रांसजेंडर छात्रों को देगी मुफ्त शिक्षा …

0

ट्रांसजेंडर को थर्ड जेंडर का दर्ज मिलने के साथ ही उनके भविष्य को संवारने के लिए सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. इसके साथ ही ट्रांसजेडर्स के उज्जवल भविष्य को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. इसके तहत गुजरात की डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर ओपन यूनिवर्सिटी ने ट्रांसजेंडर छात्रों के समावेशी , उज्जवल भविष्य के सराहनीय पहल की शुरूआत की है. इसके माध्यम से डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर ओपन यूनिवर्सिटी ने उच्च शिक्षा की चाह रखने वाले ट्रांसजेंडर को निशुल्क शिक्षा देने की घोषणा की है. इस फैसले की घोषणा यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.(डॉ.) अमी उपाध्याय द्वारा की गयी है.

उत्कृष्ट ट्रांसजेंडर को प्रतिवर्ष सम्मानित करती है यूनिवर्सिटी

साल 2019 दिसंबर से डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर ओपन यूनिवर्सिटी अपने ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों को विशेष शिक्षक सहायता सेंटर द्वारा सहायता दी जाती है. ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों को शिक्षा और अवसरों पर समान अधिकार देने के लिए “अत्री” केंद्र व्यक्तिगत सहायता और संसाधन प्रदान करता है. शिक्षण सहायता के अलावा डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर ओपन यूनिवर्सिटी एक “तेज तृषा” प्रतिभा खोज कार्यक्रम के माध्यम से ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों की क्षमता को खोजता है. इसके माध्यम से ट्रांसजेंडर को अपनी अलग-अलग कलाओं और प्रदर्शनों में प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है.

वहीं इस कार्यक्रम में अपनी अलग-अलग कलाओं और प्रदर्शनों में प्रदर्शन करने ट्रांसजेंडर को सम्मानित भी किया जाता है. साल 2021से हर साल डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर ओपन यूनिवर्सिटी ने उत्कृष्ट ट्रांसजेंडर छात्र को उसकी उपलब्धियों और विश्वविद्यालय समुदाय में उसके योगदान को मान्यता देते हुए सम्मानित किया है. इसे बड़े स्तर पर ले जाते हुए डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) अमी उपाध्याय ने ट्रांसजेंडर को मुफ्त शिक्षा देने का निर्णय लिया है.

Also Read: दिल्ली में तेज बारिश बनी आफत, कई फ्लाइट्स हुई रद्द… 

कुलपति ने कही ये बात

मुफ्त शिक्षा योजना का ऐलान करते हुए कुलपति ने कहा है कि,” इस पहल का उद्देश्य वित्तीय बाधाओं को दूर करना और ट्रांसजेंडर छात्रों को ट्यूशन फीस की चिंता किए बिना अपने शैक्षिक लक्ष्यों को प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना है. हम उन सभी ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को आमंत्रित करते हैं जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं. वे हमारे साथ जुड़ें और एक उज्जवल, अधिक समावेशी भविष्य का हिस्सा बनें. ”

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More