खुशखबरी ! टीम इंडिया को मिला नया कोच, इस नाम पर लगी मुहर…

0

# गौतम गंभीर होंगे भारत के अगले हेड कोच-रिपोर्ट्स
# जून के अंत तक हो सकती है नाम की घोषणा

Team India: T20 विश्वकप के बाद टीम इंडिया को नया कोच मिल जाएगा. कहा जा रहा है कि जून के अंत में कोच की खोज समाप्त हो जाएगी. इसके लिए टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है. गंभीर टीम में राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गंभीर की नियुक्ति पूरी हो चुकी है और उन्हें जून के अंत में टीम के नए कोच के रूप में घोषित किया जाएगा.

BCCI अधिकारी ने की पुष्टि…

बता दें कि गंभीर के कोच बनने की जानकारी एक BCCI के अधिकारी ने दी है. उन्होंने कहा कि गंभीर के नाम की घोषणा उचित समय पर की जाएगी. जानकारी मिल रही है कि गंभीर अपना सहयोगी स्टाफ लेन की मांग कर रहा है, जबकि मौजूदा समय में टीम में विक्रम राठौर बल्लेबाजी कोच, पारस म्हाम्ब्रे गेंदबाजी कोच और टी. दिलीप टीम इंडिया के फील्डिंग कोच के रूप में भारतीय टीम का हिस्सा है.

IPL में मेंटोर की की तरह काम कर रहे गंभीर…

गौरतलब है कि गौतम गंभीर ने अभी तक किसी भी टीम को पूर्णकालिक कोचिंग नहीं दी है. वह केवल IPL में मेंटोर की तरह काम करते रहे है. वह 2022 से 2023 तक लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ थे और उन्होंने उन्हें बैक-टू-बैक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में मदद की. वही, IPL 2024 में एक बार फिर KKR के साथ जुड़े और उन्हें IPL खिताब जिताया जबकि इससे पहले KKR की तरफ से खेलते हुए IPL का पहला खिलाफ जीता था.

Loksabha Speaker: JDU और TDP ने रखी शर्त, उम्मीदवार उतारने की तैयारी में विपक्ष…

राहुल नहीं जीता सके ICC ट्रॉफी…

बता दें कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून 2024 में समाप्त हो रहा है. राहुल अपने कार्यकाल में टीम इंडिया को कोई भी ICC ट्रॉफी नहीं दिला पाए है. उनके कार्यकाल में टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2022 का सेमीफाइनल, वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में का फाइनल खेला. इस दौरान टीम इंडिया को हमेशा हार का सामना करना पड़ा है. अब राहुल की टीम से विदाई होने वाली है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More