मौसम को लेकर गुड न्यूज, दिल्ली में दो और यूपी में पांच दिनों तक बूंदाबांदी की संभावना…
देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में बीते गुरूवार की शाम राहत की सांस लेकर आयी थी, इन दिनों नौतपा का कहर के चलते गर्मी अपने चरम पर चल रही है. लोगों का जीना मोहाल हो चुका है. ऐसे में दिन भर 45.6 डिग्री सेल्सियस तापमान और सबसे कम 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था. लेकिन देर शाम एनसीआर में चली धूल भरी आंधी और बारिश से राहत मिली है. वही मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, आज (शुक्रवार) और कल (शनिवार) को सामान्य आंधी या धूलभरी आंधी होने की संभावना है. आज सबसे कम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस है और सबसे अधिक 44 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वही आगामी 2 जून को भी आंधी आने की संभावना व्यक्त की है.
बिहार में इन जिलों में बारिश होगी
मौसम विभाग ने कहा कि, बिहार में राजधानी पटना सहित कई जिलों में बारिश हो सकती है. इनमें पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय और बेगूसराय में बारिश होने की संभावना जताई गयी है. साथ ही, यहां हवा 30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति से चलेगी. वहाँ मेघ गर्जन और हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, नवादा, जमुई, भागलपुर, अररिया और किशनगंज में भी तेज हवा के साथ आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
अगले पांच दिनों में उत्तर प्रदेश में बूंदाबांदी की संभावना
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में आज से तापमान घटने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि, बंगाल की खाड़ी से आने वाली पुरवा हवा सक्रिय हो चुकी है, इसी के चलते तापमान में कमी होगी और शुक्रवार से अगले पांच दिनों तक यूपी में बारिश का मौसम रहेगा, मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ”यूपी में शुक्रवार से अगले पांच दिनों तक बारिश का मौसम बना रहेगा. इस बीच कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है और बीच में एक-दो दिन नहीं भी होने की संभावना है”
Also Read: Horoscope 31 May 2024: मेष, कुंभ और तुला राशि पर आज बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
यूपी में गर्मी से अब तक 29 लोगों की हुई मौत
भीषण गर्मी के कहर के चलते उत्तर प्रदेश में चढ़ता पारा पुराने सभी रिकार्ड तोड़ने पर आमादा है. हीट स्ट्रोक से 29 लोगों की मौत हुई है. जिसमें कौशाम्बी और प्रयागराज में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि गुरुवार को पूर्वांचल के पांच जिलों में हीट वेव से 12 लोगों की मौत हो गई. इसमें वाराणसी में चार, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ और भदोही में दो-दो लोगों की मौत हुई. वही गोरखपुर-बस्ती मंडल में तीन लोग की मौत हुई है.
इनमें से एक गोंडा जिले के खरगूपुर इलाके का एंबुलेंस चालक भी शामिल है. बाकी दो लोग गोरखपुर और देवरिया में रहने वाले है. कुशीनगर के रामकोला में राजनाथ सिंह की चुनावी सभा के बाद पंडाल में बैठी भाजपा की रामकोला मंडल की महिला नेता रेशमा देवी गर्मी से बेहोश हो गईं. गोरखपुर के रुस्तमपुर में साइकिल चलाते समय एक युवा अचानक बेहोश हो गया था, उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.