खुशखबरी ! भारतीय टीम को मिला नया कोच, घोषणा होना बाकी…
भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच राहुल द्रविड़ के बाद कौन होगा, इस पर जल्द पर्दा उठ सकता है. मीडिया ख़बरों की मानें तो टीम के हेड कोच के लिए गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे चल रहा है. इतना ही नहीं गंभीर ने इसके लिए आवेदन भी कर दिया है. बताया जा रहा है कि उनकी BCCI से डील भी हो चुकी है. गंभीर वर्तमान में IPL 2024 विजेता KKR के मेंटर रहे हैं.
कोच के लिए गंभीर के दावेदारी मजबूत…
क्रिकबज की एक रिपोर्ट में खुला किया गया है कि इस पद के लिए गौतम गंभीर सबसे मजबूत दावेदार है. KKR के खि़ताब जीतने के बाद गंभीर की दावेदारी और मजबूत हो गई है. इससे पहले 2007 टी- 20 विश्वकप और 2011 विश्व कप टीम के चैंपियन खिलाड़ी भी रहे हैं. वहीं, वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ टी- 20 विश्व कप के बाद भारतीय कोच का पद छोड़ेंगे.
अभी पद के लिए विचार कर रहे हैं गंभीर…
गंभीर ने अपने नजदीकियों से कहा कि अभी वह इस पद के लिए विचार कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस बात का अंदाजा KKR के सह मालिक शाहरुख़ खान को भी है. कहा जा रहा है कि 27 मई तक कोच के आवेदन मांगे गए थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने इस भूमिका के लिए औपचारिक रूप से आवेदन किया है, हालांकि अभी तक किसी भी ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
डील पक्की, घोषणा बाकी है…
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि गंभीर से डील पक्की हो चुकी है और घोषणा होना बाकी है. वहीं, दूसरी तरफ एक हाई-प्रोफाइल टीवी कमेंटेटर जो बीसीसीआई में होने वाली गतविधियिं से भली-भांति परिचित हैं, उन्होंने कहा कि गंभीर को हेड कोच बनाने के लिए कोशिश की जा रही है. लेकिन अभी कोई घोषणा नहीं हुई है.
हाय रे गर्मी… आखिर क्यों भभक रहा है दिल्ली और पूरा उत्तर-पश्चिम भारत …
जय शाह से हुई गंभीर की मुलाकात…
कहा जा रहा है कि IPL 2024 के फाइनल मैच के बाद गंभीर और शाह के बीच बातचीत हुई है, जिसमे सब कुछ फाइनल हो गया है. दवा किया जा रहा है कि देश के लिए करना है के थीम पर बातचीत हुई है.