खुशखबरी! सरकार का बड़ा एलान आज से 450 में मिलेगा गैस सिलिंडर
खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को सिलेंडर मिलेगा
राजस्थान की भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार ने बड़ा एलान कर दिया है. सरकार ने बजट में घोषणा की थी कि प्रदेश में खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित 68 लाख परिवारों को 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा. जो कि आज से लागू हो गयी है. इसके बाद आज से राजस्थान में सभी उपभोक्ताओं को 450 में गैस सिलिंडर दिया जायेगा.
गौरतलब है कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. वहां के मुख्यमंत्री ने 450 रूपये में गैस सिलिंडर देने की घोषणा तो कर दी लेकिन भाजपा की ही अन्य प्रदेशों की सरकारों में वहां के उपभोक्ताओं को ऊंचे दामों पर गैस सिलेंडर खरीदना पड़ रहा है.
सरकार ने अधिकारियों को जारी किया निर्देश…
बता दें कि राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सभी अधिकारियों को आदेश जारी किया है कि आज से पूरे प्रदेश में सभी गैस उपभोक्ताओं को 450 रूपये में गैस सिलिंडर उपलब्ध कराया जाय. इस घोषणा के बाद से इसे लागू करने के लिए खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि सभी जिला कलक्टर और जिला रसद अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं.
करना होगा पूरा भुगतान, मिलेगी सब्सिडी
बता दें कि, मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि लाभार्थियों को सिलेंडर की डिलीवरी के वक्त सामान्य परिवार की तरह 806.50 रुपए का भुगतान करना होगा और सब्सिडी बैंक खाते में डीबीटी के जरिए हस्तांतरित की जाएगी. माना जा रहा है कि खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सभी 68 लाख परिवार 450 रुपए का सिलेंडर लेते हैं तो प्रतिमाह 200 करोड़ और सालाना 2400 करोड़ रुपए का आर्थिक भार आएगा. सिलेंडर की गणना हर माह की एक तारीख के हिसाब से की जाएगी और अगले माह सब्सिडी हस्तांतरित होगी.
ALSO READ : सनसनी : भीख मांगनेवाली किशोरी ने आईपी विजया मॉल के सामने लगाई फांसी, हत्या का आरोप
ALSO READ: ध्यान दें… आज से बदल गए यह नियम, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा असर
हर साल मिलेंगे 12 सिलेंडर….
गौरतलब है कि इस योजना के अंतर्गत हर परिवार को एक साल में 12 सिलेंडर मिलेंगे यानी हर महीने 450 रुपए में एक रसोई गैस सिलेंडर में मिलेगा. बता दें कि बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राशन का गेहूं पाने वाले परिवारों को भी 450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर देने की घोषणा की थी.