खुशखबरी ! बारबाडोस पहुंचा चार्टर प्लेन,भारतीय टीम ने भरी उड़ान…
INDIA TEAM: ICC मेंस टी-20 विश्वकप जीतने के बाद बारबोडास से भारतीय टीम की फ्लाइट उड़ गई. बेरिल तूफ़ान के कारण भारतीय क्रिकेट टीम की घर वापसी में और देरी हो गई है. इसका कारण है कि नई जर्सी (अमेरिका) से आने वाली चार्टर फ्लाइट के बारबाडोस (वेस्टइंडीज) पहुंचने में देरी हो गई है. एयर इंडिया के विशेष चार्टर प्लेन का नाम AIC 24WC रखा गया है. इस विमान के जरिए भारतीय टीम, उनके सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों के परिजन, BCCI के कुछ पदाधिकारी और भारतीय मीडिया के सदस्यों को बारबाडोस से दिल्ली लाया जाएगा.
बेरिल तूफान के चलते बारबाडोस में फंसे भारतीय
बता दें कि बेरिल तूफ़ान के चलते भारतीय टीम के खिलाड़ी, टीम स्टाफ, खिलाडियों के परिजन, भारतीय मीडिया के सदस्य, टीम के सहयोगी स्टाफ समेत सैकड़ों लोग बारबाडोस में फंसे हुए हैं. 29 जून को रोहित की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने टी-20 विश्वकप में साउथ अफ्रीका को हराकर ख़िताब हासिल किया था. टीम को 30 जून को वहां से रवाना होना था लेकिन तूफ़ान के चलते टीम वहीं फंस गई. बारबाडोस में बेरिल तूफ़ान के चलते सरकार ने वहां के सभी हवाई उड़ानें रद्द कर दी और हवाई अड्डे बंद कर दिए.
आज उड़ान भर सकती है टीम इंडिया…
जानकारी के मुताबिक आज टीम इंडिया बारबाडोस से उड़ान भर कर दिल्ली आ रही है . कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम आज बारबाडोस से दोपहर 2 बजे के बाद उड़ान भरी है. बारबाडोस से दिल्ली तक आने में करीब 16 घंटे का समय लगेगा. इसके चलते टीम इंडिया गुरुवार की सुबह 6 बजे के बाद दिल्ली पहुंचेगी .
श्रमिकों-मजदूरों के बहुरेंगे दिन, योगी सरकार इन्हें इस तरह देगी मुफ्त साइकिल
जमैका की तरफ बढ़ रहा तूफ़ान…
बता दें कि बारबाडोस के ग्रांटली एडम्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में परिचालन एक बार फिर से शुरू हो गया है. इससे पहले भारतीय टीम को कल सुबह 6 बजे रवाना होना था और भारत की सरजमीं पर बुधवार यानि आज शाम 7 बजकर 45 मिनट पर पहुंचना था. लेकिन तूफान के चलते जहाज उड़ान नहीं भर सकी. कहा जा रहा है कि आज भारतीय दल उड़ान भरेगा और कल दिल्ली पहुंचेगा.
प्रधानमंत्री MODI करेंगे सम्मानित…
जानकारी मिल रही है कि दिल्ली पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व विजेता भारतीय दल से मिलकर उन्हें सम्मानित करेंगे. लेकिन अभी तक इस कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है क्योंकि अभी भी भारतीय टीम के लौटने पर संशय बना हुआ है.