प्रदेश में सुशासन सप्ताह का शुभारंभ, भारतीय राजनीति के अजातशत्रु थे अटल – योगी

0

CM YOGI: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को संगीत नाटक अकादमी में सुशासन सप्ताह का शुभारंभ किया. सीएम ने अटल जी के व्यक्तित्व, कृतित्व पर लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ व अवलोकन किया. अटल जी के जन्मदिवस की 100वीं वर्षगांठ पर 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर अटल जी को लेकर काफी कुछ कहा.

अटल सुशासन के प्रतीक…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “अटल जी सुशासन का प्रतीक माने जाते हैं. राजनीतिक अस्थिरता को स्थिरता में बदलना, सुशासन के लक्ष्यों को प्राप्त करना, देश के अंदर अंत्योदय की योजना, हर गरीब-वंचित को अधिकार मिले, अंत्योदय कार्ड-राशन उपलब्ध कराने की कार्रवाई हो, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, अनुसूचित जाति-जनजाति या पिछड़े वर्ग को उनका अधिकार दिलाने के साथ ही स्वर्णिम चतुर्भुज, विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर व हाईवे अटल जी की देन है”.

यूपी में सालों से बंद मंदिरों की खोज जारी, जानें संभल के अलावा कहां – कहां मिलें ….

25 दिसंबर को प्रतिभाओं का होगा सम्मान…

सीएम योगी ने कहा कि आज से हर जनपद में कार्यक्रम प्रारंभ हुए हैं, जो सप्ताह भर (25 दिसंबर) चलेंगे. स्कूली बच्चों के लिए सुशासन पर निबंध लेखन, उच्च शिक्षा स्तर पर भाषण, पेंटिंग प्रतियोगिता, ग्रामीण क्षेत्र में संगोष्ठी के आयोजन हो रहे हैं. इसके साथ ही पूरे वर्ष भर भी आयोजन होंगे. विजेताओं को 25 दिसंबर को सम्मानित किया जाएगा. इस दिन शाम को अटल जी की कविताओं पर आधारित काव्य संध्या भी हर जनपद, स्कूलों-कॉलेजों में होगी. इसमें नवोदित कवियों को मंच प्रदान किया जाएगा.

धक्का मुक्की मामले में राहुल के खिलाफ FIR दर्ज, इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा…

अटल जी की सेवाएं देशवासियों के लिए प्रेरणा…

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी की सेवाएं व कृतित्व देशवासियों के लिए प्रेरणा है. सुशासन सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के हर स्कूल-कॉलेज, संस्थान में इससे संबंधित कार्यक्रम होंगे. श्रद्धेय अटल जी के आदर्शों से प्रेरणा हम सभी का मार्गदर्शन होगा. अटल जी ने सुशासन के जिन लक्ष्यों को देखा और सोचा था, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश इसे प्रभावी ढंग से लागू भी कर रहा है. यह लक्ष्य प्रदेश भी प्राप्त करेगा. इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, संस्कृति व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह आदि मौजूद रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More