स्वर्णमयी अन्नपूर्णा इस वर्ष पांच दिन बरसाएंगी कृपा

0

वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर स्थित प्रसिद्ध अन्नपूर्णा मंदिर में हर साल धनतेरस के अवसर पर माता अन्नपूर्णा की सोने की मूर्ति का दर्शन, श्रद्धालुओं के लिए खोला जाता है. खास बात यह है कि इस वर्ष मां अन्नपूर्णा अपने भक्तों पर पांच दिन  कृपा बरसाएंगी.

10 नवंबर, धनतेरस के दिन निर्धारित समय से एक घंटे पहले ही मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे. पांच दिनों तक श्रद्धालु स्वर्णमयी अन्नपूर्णा, मां भूमि देवी, लक्ष्मी और रजत महादेव के दर्शन कर सकेंगे. धनतेरस के शुभ योग से देश में समृद्धि रहेगी और कोष भरा रहेगा. उक्त जानकारी अन्नपूर्णा मठ मंदिर के महंत शंकर पुरी ने मंगलवार को बांसफाटक स्थित काशी अन्नपूर्णा क्षेत्र के सभागार में पत्रकारों को दी.

महंत शंकर पुरी

 

पूजन व आरती के बाद की जाएगी  खजाने की पूजा

श्री पुरी ने बताया कि अभिजीत मुहूर्त में अपराह्न अन्नपूर्णा माता का पूजन व आरती के बाद खजाने की पूजा की जाएगी. आम भक्तों के लिए एक बजे मंदिर का पट खोल दिया जाएगा. जानकारी दी कि वर्ष में सिर्फ चार दिन भक्तों को दर्शन का अवसर मिलता था, लेकिन इस साल पांच दिन स्वर्णमयी अन्नपूर्णा का दर्शन होगा. धनतेरस के दिन 10 नवंबर को खजाना का वितरण भक्तों में होगा. 14 नवंबर को अन्नकूट महोत्सव के दिन लड्डूओं की झांकी सजेगी, वहीं रात्रि 11.30 बजे माता की महाआरती होगी। इसके बाद एक वर्ष के लिए स्वर्णमयी अन्नपूर्णा का कपाट बंद कर दिया जाएगा.

Also Read : आकांक्षा दुबे केस: मुख्य आरोपित सिंगर समर सिंह को हाईकोर्ट से मिली जमानत

मंदिर में कैसे व किस रास्ते से जाएंगे भक्त…

भक्तों को बांसफाटक से होते गेट नंबर एक से प्रवेश कर मुख्य द्वार अन्नपूर्णा मंदिर में प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है. भक्त मंदिर की बाएं हाथ की तरफ बनी अस्थायी सीढियों से होते हुए स्वर्णमयी माता का दर्शन कर कालिका गली से होकर बाहर निकलेंगे.

 सुरक्षा का रहेगा कड़ा इंतजाम

अन्नपूर्णा मठ मंदिर के प्रबंधक काशी मिश्रा ने बताया कि इस बार सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी. मंदिर परिसर समेत आसपास सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ा दी गई है. इसकी कंट्रोल रूम के जरिए निगरानी की जाएगी. जगह-जगह सेवादार तैनात रहेंगे. इस दौरान मंदिर प्रबंधक काशी मिश्रा, प्रदीप श्रीवास्तव , शिवानंद गिरी अभिषेक शर्मा मौजूद थे.

अधिकारियों ने जांची सुरक्षा समेत मंदिर की व्यवस्था

माता अन्नपूर्णा की स्वर्ण प्रतिमा के दर्शन के लिए भारी संख्या में भक्तगढ़ पहुंचेंगे. इसके मद्देनजर अपर पुलिस आयुक्त एस. चन्नप्पा ने सुरक्षा समेत मंदिर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मंदिर के महंत शंकरपुरी के साथ मंदिर से संबंधित जरूरी व्यवस्थाओं पर चर्चा की. इस अवसर पर डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडे, मंदिर प्रबंधक डॉ. राम नारायण द्विवेदी आदि मौजूद रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More