Gold and Silver Prices: सोने-चांदी के दामों में भारी उछाल

जानें शादियों के सीजन में इसके ताजा दाम

0

Gold and Silver Prices: शादियों के सीजन के बीच खर्चा बढ़ा देने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है. इसमें सोने-चांदी की कीमतें में बड़ी उछाल आयी है. आईबीजेए के नए रेट के अनुसार, 24 कैरेट सोना आज 62678 रुपये प्रति 10 ग्राम से 163 रुपये महंगा हो गया है. वहीं चांदी की कीमत हालांकि 424 रुपये प्रति किलो ही बढ़ी हैं. आईबीजेए की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली, मुंबई, गोरखपुर, लखनऊ, जयपुर, इंदौर और पटना सहित सभी शहर में सोने-चांदी की औसत कीमत में वृद्धि हुई है. बुलियन मार्केट में आज चांदी का हाजिर मूल्य 71795 रुपये प्रति किलो था. 4 दिसंबर 2023 को ऑल टाईम हाई सोना 63805 रुपये से अब केवल 1127 रुपये सस्ता है.

सोने चांदी के दामों क्यों आई तेजी ?

30 से 31 जनवरी 2024 तक होने वाली यूएस फेड बैठक में दर में कटौती की उम्मीद से सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिलता है. सुबह के शुरुआती सत्र में एमसीएक्स पर सोने की कीमत ₹62,080 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुली. उधर कमोडिटी बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों में ₹62,295 प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर को छू गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव लगभग 2,030 डॉलर प्रति सस्ता है.

Also Read: Cashless Everywhere: इस माध्यम से अब करा पाएंगे कैशलेस इलाज, जानें कैसे?

1000 से 2000 रुपये तक महंगा होगा सोना – चांदी

23 कैरेट गोल्ड की कीमत मंगलवार को 162 रुपये चढ़कर 62427 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. वहीं 22 कैरेट सोना हालांकि, 149 रुपये महंगा होकर 57413 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. 18 कैरेट सोने की कीमत 123 रुपये बढ़कर 47009 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. 14 कैरेट गोल्ड का मूल्य 36667 रुपये है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने सोने-चांदी के रेट निर्धारित किए हैं.

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More