गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव: भाजपा ने सपा को हराया, भारी वोटों से जीते अमन गिरी
गोला विधानसभा उपचुनाव में हुए सीधे मुकाबले के बीच भाजपा ने समाजवादी पार्टी को चुनाव हरा दिया है. भाजपा के प्रत्याशी अमन गिरी ने सपा के प्रत्याशी विनय तिवारी को 34,298 वोट से हराकर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली. चुनाव जीतने के बाद भाजपा विधायक अमन गिरि ने अपनी जीत का श्रेय जनता व पार्टी को दिया. उन्होंने कहा कि उनके पिता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है.
बता दें अमन गिरी गोला गोकर्णनाथ के पूर्व बीजेपी विधायक अरविंद गिरी के बेटे हैं. अरविंद गिरी के निधन के बाद यहां उपचुनाव हुआ है. अरविंद गिरी का निधन 6 सितंबर को हुआ था.
गोला उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को हुए मतदान के बाद सभी की निगाहें नतीजों पर लगी हुई थी. इस चुनाव में भाजपा और सपा का सीधा मुकाबला था. कांग्रेस और बसपा मैदान से बाहर हैं. इस वजह से मुकाबला न सिर्फ कड़ा हो चला था, बल्कि इसमें दोनों दोनों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लग गई थी. भाजपा ने चुनाव में 40 स्टार प्रचारक उतारे तो सपा ने बेहद शांत तरीके से जनसंपर्क अभियान चलाया.
रविवार को 32 वें राउंड तक मतगणना में भाजपा के अमन गिरी को 1,24,810 और सपा के विनय तिवारी को 90,512 वोट मिले. भाजपा ने ये चुनाव 34,298 वोट से जीत लिया है. इस चुनाव में भाजपा और सपा के अलावा 5 अन्य उम्मीदवार भी थे. बता दें चुनाव की जीत के बाद भाजपा खेमे में जश्न का माहौल है तो समाजवादी पार्टी कैंप में खामोशी छाई है.
मतगणना के बाद जीते हुए उम्मीदवार को गोला गोकर्णनाथ में जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस संबंध में लखीमपुर खीरी के एसपी संजीव सुमन ने जानकारी देते हुए कहा कि मतगणना समाप्त होने के बाद जीते प्रत्यासी को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है.
Also Read: यूपी उपचुनाव: मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा सीट पर मतदान की तारीख तय