गोवा राकांपा प्रमुख के पार्षद भाई की कोरोना से मौत
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की गोवा इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जोस फिलिप डिसूजा के बड़े भाई पासकोल का रविवार को यहां के कोविड-19 अस्पताल में निधन हो गया।
इम्प्लोइज स्टेट इंस्योरेंस अस्पताल में भर्ती
कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पार्षद पासकोल (72) को कुछ दिनों पहले दक्षिण गोवा में इम्प्लोइज स्टेट इंस्योरेंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पास्कोल राज्य में कोविड-19 से मरने वाले सातवें व्यक्ति हैं।
विपक्षी नेता दिगंबर कामत ने जताया दुख
विपक्षी नेता दिगंबर कामत ने ट्वीट कर दुख जताया। उन्होंने लिखा, “मोरमुगाओ पार्षद पासकोल डिसूजा के निधन से गहरा दुख हुआ। वह वास्तव में जनता के नेता था और हमेशा जरूरतमंदों की मदद करने के लिए काम करते थे। उनके भाई जोस फिलिप डिसूजा और परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना।”
Deeply pained by the passing away of Mormugao Councillor Pascoal D'Souza. He was truly a leader of masses & always worked to help the needy. My condolences to his brother @JoseForVasco & Family and Supporters of Pascoalbab. May almighty give them strength to bear the loss. pic.twitter.com/hgRLZwC4au
— Digambar Kamat (@digambarkamat) July 5, 2020
यह भी पढ़ें: आगरा: कोरोना मामलों में तेजी, ताज के दीदार पर संशय बरकरार
यह भी पढ़ें: टूटा नए कोरोना केसों का रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले करीब 25 हजार संक्रमित
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट विश्व : 1.11 करोड़ हुए कुल मामले, मौतों की संख्या 528,000 से अधिक